team india in semifinal in saif under 16 – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 29 Oct 2018 09:54:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सैफ अंडर-16 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया http://www.shauryatimes.com/news/16409 Mon, 29 Oct 2018 09:54:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16409 नई दिल्ली : भारतीय पुरूष अंडर-16 फुटबॉल टीम ने काठमांडू में खेले जा रहे दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने सोमवार को अपने आखिरी लीग मैच में भूटान को 4-0 से शिकस्त दी। भारत की तरफ से शुभो पॉल ने दो और सुब्बा कुशंग और स्लास्को अमन ने 1-1 गोल किया। मैच में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत की और चौथे मिनट में ही शुभो पॉल ने शानदार गोल कर भारतीय टीम को 1-0 से आगे कर दियाष मध्यांतर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद मैच के 66वें मिनट में सुब्बा ने दूसरा गोल करते हुए भारतीय टीम की बढ़त 2-0 कर दी। भारत की तरफ से मैच का तीसरा गोल 83वें मिनट में आया। इस बार शुभो पॉल ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए भारत को 3-0 से आगे कर दिया। इसके बाद अमन ने 89वें मिनट में भारत के लिए चौथा गोल किया और स्कोर 4-0 हो गया। यही स्कोर निर्णायक रहा और भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

]]>