team india – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 21 Jul 2019 18:04:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, जडेजा और पंत की वापसी http://www.shauryatimes.com/news/49516 Sun, 21 Jul 2019 18:04:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49516
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। तीनों प्रारूपों में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और रवीन्द्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं, गेंदबाज नवदीप सैनी को एकदिनी और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की एकदिनी और टी-20 टीम में वापसी हुई है। पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है।

दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी।

तीन टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार , खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
]]>
पाकिस्तानी ने बरकरार रखी विश्व कप में हार की परम्परा http://www.shauryatimes.com/news/45702 Mon, 17 Jun 2019 18:24:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45702

रोहित की तारीफ से पटे पाकिस्तान के अखबार

नई दिल्ली : भारत-पाक सम्बंध हमेशा से ही उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरते रहे हैं लेकिन इस दौरान क्रिकेट दोनों देशों में समान रूप से लोकप्रिय रहा है। दोनों देशों के बीच होने वाला हर क्रिकेट मुकाबला काफी हाई वोल्टेज होता है और उनके प्रशंसक अपनी टीम की हार कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं। यही वजह है कि इंग्लैण्ड और वेल्स में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली करारी हार को पाकिस्तान के सभी समाचारपत्रों ने प्रथम पृष्ठ पर प्रमुखता से जगह दी है। सोमवार को वहां से प्रकाशित लगभग सभी अखबारों ने इस मुकाबले में दर्शकों के जुनून और पाक टीम के हार की वजहों को भी प्रथम पृष्ठ पर छापा है।

दैनिक जंग ने इसपर जहां वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत के साथ-साथ भारत के जरिए पाकिस्तानी टीम को हर क्षेत्र में आउट क्लॉस करने की बात लिखी है वहीं रोजनामा  दुनिया और नवाएवक्त ने इसे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की हार की परंपरा बरकरार रखने की हेडलाइन से प्रकाशित किया है। एक्सप्रेस न्यूज ने इसे ‘पाकिस्तानी टीम विश्व कप में भारत से फिर शिकस्त खा गई’ के शीर्षक से चलाया है। इन समाचारपत्रों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी व गेंदबाजी न चलने पर उसे कोसने के साथ-साथ रोहित शर्मा की बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है।

मैच से पहले इमरान खान ने कप्तान सरफराज को दी थी अहम सलाह

पाकिस्तानी अखबारों ने इसके साथ ही अपनी टीम की हार की समीक्षा और उसपर लोगों की प्रतिक्रिया को भी प्रमुखता से जगह दी है। दैनिक जंग और ‘दुनिया’ ने मैच से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा ट्वीट करके कप्तान सरफराज खान को दी गई सलाह को प्रमुखता  छापा है। गौरतलब है इसमें इमरान खान ने आक्रमक रणनीति अपनाते हुए ‘रैलू कट्टों’ अर्थात कामचलाऊ खिलाड़ियों के बजाए विशेषज्ञ खिलाड़ियों के साथ मैच में उतरने और टास जीत पहले बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी। एक्सप्रेस न्यूज ने इस पर पाक प्रधानमंत्री के विशेष सहयोगी नईमुलहक के बयान को भी छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि सरफराज ने इमरान खान की सलाह न मान कर गलती की। दैनिक जंग ने मैच से चंद घंटा पहले कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शेशा बार में मौजूदगी को हार का कारण बताया है।

स्टेडियम में ‘जरदारी और नवाज चोर हैं’ के नारे लगे

इसके अलावा जंग ने मैच में पाकिस्तानी समर्थकों द्वारा जीवे-जीवे पाकिस्तान के नारे लगाने, दैनिक पाकिस्तान और नवाएवक्त के जरिए भारत-पाक मैच का बुखार वेस्टइंडीज खिलाड़ी क्रिस गेल पर भी चढ़ने और भारतीय प्रशंसकों द्वारा मोदी मास्क पहनने की खबरों को भी प्रमुखता दी है। नवाएवक्त ने मैच के दौरान स्टेडियम में ‘जरदारी और नवाज शरीफ चोर हैं’ के नारे लगाए जाने की खबर को भी जगह दी है।

बिहार में बीमारी से मौतों को भी मिली प्रमुखता

दैनिक पाकिस्तान और जंग ने भारतीय रियासत बिहार में गर्मी और लू से हुई लगभग 50 मौतों को भी अपना अहम समाचार बनाया है। साथ ही राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंचने की खबर भी इसमें जोड़ी है। दैनिक पाकिस्तान और जंग ने तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यब रजब एर्दोगान के उस बयान को प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कश्मीर विवाद कश्मीरियों की  इच्छा और संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के अनुसार  हल होना चाहिए। साथ ही दैनिक जंग ने खाना डिलीवर करने के लिए जोमेटो कंपनी द्वारा भारत के शहर बंगलुरु में ड्रोन प्रयोग किए जाने को भी खासतौर से प्रकाशित किया।

आईएसआई डीजी समेत पाक सेना में अहम तबादले

दूसरी तरफ आईएसआई के डीजी समेत पाकिस्तानी फौज में हुए अहम तबादलों को अधिकतर समाचारपत्रों ने अपने प्रथम पृष्ठ की प्रमुख हेडलाइन बनाया है। वहीं कुछ अखबारों ने एक दूसरे की धुर विरोधी रही राजनीजिक पर्टियों पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और मुस्लिम लीग (एन) की  उपाध्यक्ष मरियम नवाज की मुलाकात को अपनी प्रमुख खबर बनाया है।

]]>
तुर्की महिला फुटबॉल कप : भारत की बेटियों ने तुर्कमेनिस्तान टीम को 10-0 से धोया http://www.shauryatimes.com/news/34114 Fri, 01 Mar 2019 17:13:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34114 नई दिल्ली : भारत की महिला फुटबॉल टीम ने शुक्रवार को तुर्की के अलान्या में खेले जा रहे तुर्की महिला कप के अपने दूसरे मैच में तुर्कमेनिस्तान को 10-0 से करारी शिकस्त दी। भारत की तरफ से संजू ने तीन, अंजू तमंग और रंजना ने दो-दो, डांगमेई ग्रेस, सुमित्रा और इंदुमति ने 1-1 गोल किया। इस मुकाबले में भारत ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के सातवें मिनट में ही डांगमेई ग्रेस ने गोल कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद संजू ने 17वें और 37वें मिनट में दो गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम 3 गोल से आगे रही। मध्यांतर के बाद मैच के 51वें मिनट में अंजू तमंग ने भारत के लिए चौथा गोल किया। इसके बाद रंजना ने 60वें और 62वें मिनट में दो और गोल कर भारत की बढ़त 6-0 कर दी।

मैच के 71वें मिनअ में संजू ने मैच में अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए भारत की बढ़त 7-0 कर दी। इस गोल के 6 मिट बाद ही 77वें मिनट में सुमित्रा ने भारत के लिए आठवां गोल किया। अंजू ने मैच के 83वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए भारत को 9-0 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने से तीन मिनट पहले 87वें मिनट में कप्तान इंदुमति ने भारत के लिए 10वां गोल करते हुए भारत को 10-0 से जीत दिला दी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को खेले गए इस प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम अपने अगले मैच में तीन मार्च को रोमानिया का सामना करेगी।

]]>