team indin win over westindis by 224 runs – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 29 Oct 2018 17:35:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चौथे एकदिनी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 224 रनों से पीटा http://www.shauryatimes.com/news/16462 Mon, 29 Oct 2018 17:35:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16462 रोहित (162) और रायडू (100) के शतकीय पारी से खड़ा किया 377 रनों का पहाड़,
वेस्टइंडीज टीम को 153 रनों पर समेटकर श्रृंखला में ली 2-1 की बढ़त

मुम्बई : भारत ने पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 224 रनों से करारी शिकस्त देकर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 153 रनों पर सिमट गई। 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 50 रनों तक पहुंचते-पहुंचते उसके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की तरफ से केवल कप्तान जेसन होल्डर ही टिककर खेल सके। उन्होंने 54 रन बनाए। होल्डर के अलावा चन्द्रपाल हेमराज ने 14,सैमुअल्स ने 18 और कीमो पॉल ने 19 रन बनाए। भारत की तरफ से खलील अहमद और कुलदीप यादवने 3-3 व भुनेश्वर और रविन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) के शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने चौथे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। 71 के कुल स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका केमो पॉल ने दिया। पॉल ने शिखर धवन को पावेल के हाथों कैच आउट करवाया। धवन ने 40 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। इसके बाद 101 के कुल स्कोर पर केमर रोच ने भारत को सबसे बड़ा झटका देते हुए विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। पिछले तीन मैच में शतक लगाने वाले कोहली इस बार केवल 16 रन बना पाए।

 

]]>