Tejas_Express – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 23 Sep 2019 17:52:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तो 5 अक्टूबर से दौड़ेगी नई दिल्ली-लखनऊ तेजस http://www.shauryatimes.com/news/57449 Mon, 23 Sep 2019 17:52:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=57449 ट्रेन में नहीं होगा कोई तत्काल कोटा या प्रीमियम तत्काल कोटा
IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से ही टिकट कर सकेंगे बुक

नई दिल्ली : नई दिल्ली और लखनऊ के बीच प्रस्तावित तेजस एक्सप्रेस को चार अक्टूबर को लखनऊ से हरी झंडी दिखाई जाएगी। ट्रेन की नियमित सेवा नई दिल्ली से पांच अक्टूबर और वापसी दिशा में लखनऊ से छह अक्टूबर से आम यात्रियों के लिए शुरू होगी। रेल मंत्रालय ने देश की पहली निजी तेजस ट्रेन के परिचालन की जिम्मेदारी अपनी सहायक कंपनी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को सौंपी है। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 82502 नई दिल्ली-लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) तेजस एक्सप्रेस की नियमित सेवा पांच अक्टूबर से प्रारम्भ होगी। यह रेलगाड़ी नई दिल्ली से दोपहर 03.35 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 82501 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस छह अक्टूबर को लखनऊ से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि एक एग्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान और 09 वातानुकूलित कुर्सीयान के डिब्बों वाली नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस रास्ते में कानुपर और गजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को घर से सामान ट्रेन में पहुंचाने और 25 लाख रुपये के मुफ्त यात्रा बीमा सहित अनेक ऐसी सुविधाए दी गई हैं, जो आमतौर पर अन्य ट्रेन यात्रियों को नहीं मिलती हैं। इसमें रेलवे की डायनामिक अथवा अथवा फ्लेक्सी फेयर प्रणाली लागू होगी। इसमें किराया मांग के मुताबिक तय होता है। ट्रेन में नई दिल्ली से लखनऊ का चेयरकार का किराया 1280 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2450 रुपये है। वहीं लखनऊ से नई दिल्ली का न्यूनतम किराया चेयर कार का 1125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का 2310 रुपये है। दिल्ली से लखनऊ की यात्रा में डिनर दिया जाएगा इसलिए इसका किराया थोड़ा ज्यादा है।

तेजस ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग भारतीय रेलवे के आरक्षण काउंटरों से नहीं हो सकेगी। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप की सेवा लेनी होगी। हालांकि, यात्री आईआरसीटीसी अधिकृत एजेंटों के माध्यम से अपने टिकट बुक करवा सकेंगे। इन ट्रेनों में 60 दिनों पहले आरक्षण की सुविधा होगी। पांच साल और उससे अधिक आयु के बच्चों का इसमें पूरा किराया चुकाना होगा। ट्रेन में सामान्य, व्यस्त और त्योहार के मौसम के लिए अलग-अलग किराया होगा। कैलेंडर वर्ष के फरवरी, मार्च और अगस्त महीने सामान्य होंगे। इसके अलावा, ट्रेन का किराया प्वाइंट टू प्वाइंट आधार पर होगा। रेलगाड़ी के रवाना होने से पांच मिनट पहले भी तत्काल बुकिंग की सुविधा होगी।

हालांकि इसके लिए अधिक किराया चुकाना होगा। इन ट्रेनों में कोई तत्काल कोटा या प्रीमियम तत्काल कोटा नहीं होगा। केवल जनरल कोटा और विदेशी पर्यटक कोटा होगा। ईसी में पांच सीटों के विदेशी पर्यटक कोटा और सीसी में 50 सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगी। आईआरसीटीसी ट्रेनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त रेल यात्रा बीमा प्रदान किया जाएगा। आईआरसीटीसी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के यात्रियों को कम दर पर एक्जीक्यूटिव लाउंज सुविधा प्रदान करने पर भी काम कर रहा है।

]]>