Thackeray government minister resigned over not getting cabinet post – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 04 Jan 2020 16:22:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कैबिनेट मंत्री पद न मिलने से नाराज ठाकरे सरकार के मंत्री ने दिया इस्तीफा http://www.shauryatimes.com/news/72543 Sat, 04 Jan 2020 16:22:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72543 इसी शर्त पर कांग्रेस छोड़कर आए थे अब्दुल सत्तार

मुंबई : महाविकास आघाड़ी सरकार के राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने शनिवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल सत्तार कैबिनेट मंत्री की मांग कर रहे थे। शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर व अंबादास दानवे अब्दुल सत्तार को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अब्दुल सत्तार भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में है। अब्दुल सत्तार कांग्रेस पार्टी से कैबिनेट मंत्री की ही शर्त पर विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना में आए थे। अब्दुल सत्तार औरंगाबाद जिले में सिल्लोड़ विधानसभा सीट पर शिवसेना के टिकट पर विधायक बने हैं। महाविकास आघाड़ी में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सत्तार को राज्यमंत्री बनाया। अब्दुल सत्तार के मुताबिक उन्हें जो आश्वासन दिया गया था, उसे पूरा नहीं किया गया।

इसी वजह से उन्होंने राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि अब्दुल सत्तार शिवसेना में बाहर से आए हैं। उन्होंने शिवबंधन बांधा है और आजीवन इसे निभाने का वादा किया है। अब्दुल सत्तार को पार्टी की संस्कृति में रमने में समय लगेगा। संजय राऊत ने कहा कि आघाड़ी की सरकारों को इस तरह का शुरू में झटका लगता ही है। राऊत ने दावा किया कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। संजय राऊत ने कहा कि राज्य में तीन दलों की महाविकास आघाड़ी की सरकार बनी है । हर दल के हिस्से में कम मंत्री पद आए हैं, यह सभी को समझना चाहिए।

]]>