The committee will find Vikramaditya’s Ayodhya connection – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 28 Dec 2019 17:39:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विक्रमादित्य का अयोध्या कनेक्शन खोजेगी समिति http://www.shauryatimes.com/news/71589 Sat, 28 Dec 2019 17:39:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71589

अंग्रेजी नववर्ष का बहिष्कार जारी रहेगा
सुभाष जयंती पर लगेगा रक्तदान शिविर

लखनऊ : सम्राट विक्रमादित्य का अयोध्या कनेक्शन के बारे में नववर्ष चेतना समिति खोज करेगी। साथ ही, विक्रमी संवत से ही प्रारंभ वर्ष को अपना वर्ष मानने की आदत डलवाने को सतत प्रयास में समिति जुटी रहेगी। समिति समाज में आंग्ल-नववर्ष मनाए जाने को हतोत्साहित करती रहेगी। इसके अलावा, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी समिति करेगी। समिति ने आज सीतापुर रोड स्थित 51 शक्तिपीठ मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक व सहभोज का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता ने करते हुए कहा कि सम्राट विक्रमादित्य का अयोध्या के भवनों व मंदिर आदि स्थलों के निर्माण के संबंध में दस्तावेजी साक्ष्य इकट्ठा करने का दायित्व समिति ने निर्वहन करने का निर्णय लिया है।

इसके लिए अयोध्या के जिलाधिकारी वह इतिहासकारों से संपर्क कर शीघ्र ही इस दिशा में कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को केजीएमयू में समिति ने सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र की स्थापना की है। इसी दिशा में सेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए 23 जनवरी को समिति नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर लखनऊ मे एक रक्तदान शिविर आयोजित करेगी। इसके अलावा, बैठक में संरक्षक शिक्षाविद पवन सिंह चौहान, लखनऊ विवि के पूर्व वीसी डॉ एस पी सिंह व समाजसेवी श्रीमती रेखा त्रिपाठी, उपाध्यक्ष गिरीश सिन्हा, पत्रकार हेमेंद्र तोमर, रोहित रमवापुरी, रवि गुप्ता, महामंत्री सुनील अग्रवाल, पूर्व मेयर अभय सेठ, अजय सक्सेना, डॉ निर्मला पंत, पुनीता अवस्थी, ओम प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहे।

]]>