The dreaded Lashkar terrorist Nisar Ahmed Dar arrested in Srinagar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 04 Jan 2020 17:19:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 श्रीनगर में खूंखार लश्कर आतंकी निसार अहमद डार गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/72549 Sat, 04 Jan 2020 17:19:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72549 श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने शुक्रवार देररात श्रीनगर के बोन ऐंड जायंट अस्पताल बरजुला के पास से लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी निसार अहमद डार को गिरफ्तार किया है। आतंकी डार बांडीपोरा के हाजिन क्षेत्र का रहने वाला है। कुल्लन गांदरबल में हुई मुठभेड़ में वह बचने में सफल हो गया था। इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। लश्कर के इस खूंखार आतंकी की गिरफ्तारी सेना की 13 आरआर और एसओजी के संयुक्त कार्यदल ने की है। वह वर्ष 2018 से सक्रिय था।

निसार तीन-चार दिन पहले गांदरबल में सुरक्षाबलों की घेराबंदी में बच निकला था और श्रीनगर आ गया था। अधिकारियों ने बताया है कि उसे शुक्रवार रात घेरा गया। इस दौरान उसने भागने की कोशिश की पर वह इसमें कामयाब नहीं हो सका। श्रीनगर में उसके साथ आए अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में उसने गांदरबल, बांडीपोर और श्रीनगर में सक्रिय लश्कर के कुछ आतंकियों और भूमिगत छह आतंकियों की जानकारी दी है।

]]>