the government is compromising on the financial security of the country – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 16 Mar 2021 13:48:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राहुल बोले, देश की वित्तीय सुरक्षा से समझौता कर रही सरकार http://www.shauryatimes.com/news/105817 Tue, 16 Mar 2021 13:48:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105817 निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का किया समर्थन

नई दिल्ली :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बेचकर देश की वित्तीय सुरक्षा के साथ गंभीर समझौता कर रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बैंकों की हड़ताल को लेकर मंगलवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बेचकर देश की वित्तीय सुरक्षा के साथ गंभीर समझौता किया जा रहा है। मैं हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के साथ खड़ा हूं। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के दो और बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में सरकारी बैंकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। सोमवार को हड़ताल के पहले दिन बैंकिंग कामकाज प्रभावित हुआ था। हड़ताल के चलते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकद निकासी, जमा, चेक क्लीयरेंसऔर कारोबारी लेनदेन प्रभावित हुआ। आज भी इन सेवाओं के प्रभावित होने की आशंका है।

]]>