The main objective of Jaiswal Club is to connect the backward people of the society to the mainstream of development: Manoj – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 24 Dec 2020 08:20:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 समाज के पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना जायसवाल क्लब का मुख्य उद्देश्य : मनोज http://www.shauryatimes.com/news/95635 Thu, 24 Dec 2020 08:18:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95635 जायसवाल क्ल्ब युवा, मिर्ज़ापुर का एक दिवसीय सम्मेलन

सुरेश गांधी

वाराणसी। जायसवाल क्ल्ब मिर्ज़ापुर, के तत्वावधान में चुनार स्थित माइक्रोटेक कालेज के परिसर में समाज के युवाओं का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि जायसवाल क्ल्ब के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ाई से ही कमजोड़ वर्ग के लोगों का उत्थान होगा। लोगों से बच्चों को शिक्षा देने व समाज से नशापान के खिलाफ आगे आने की अपील की। इस मौके पर बीएचयू के सेवानिवृत प्रोफेसर शिव प्रसाद कमल को मनोज जायसवाल ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया। श्री जायसवाल ने कहा कि समाज पिछड़ा, अति पिछड़ा और कमजोर वर्ग पर अगर अत्याचार होता है या उसके अधिकार का हनन होता है तो इसकी सूचना उन्हें दीजिए, वह इसका समाधान कराने का प्रयास करेंगे। सम्मेलन में चुनार एवं मिर्ज़ापुर क्षेत्र के सम्मानित स्वजातीय बन्धुओं की गरिमामयी उपस्थिति इस बात का संकेत है समाज अपने हक के लिए अब जागरुक हो रहा है। कहा कि राजनीति में समाजसेवा के लिए कम ही लोग आते हैं। राजनीति में आने के बाद लोग अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने लगते हैं। इस पर विचार करने की जरुरत है। आज के युवाओं को यह सिखाना है कि जिस देश में जन्म हुआ, उस समाज और देश के उत्थान का कर्तव्य निभाना है।

श्री मनोज जायसवाल ने कहा कि समाज के पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना जायसवाल क्लब का मुख्य उद्देश्य है। अपने समाज के पिछड़े लोगो के विकास के लिए जायसवाल क्ल्ब हर प्रकार से समाज के हर एक व्यक्ति के साथ खड़ा है। हम लोगो को अपनी शक्ति पहचानी है और उसको सही दिशा में लगाना हैं। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक के विकास के लिए वह संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के समय सबसे अधिक गिरफ्तारी जायसवाल समाज ने दी थी। समाज का सम्मान हो यही हमारा नारा है। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि जायसवाल क्ल्ब के निदेशक विजय प्रकाश जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुरलीधर जायसवाल, वाराणसी महानगर अध्यक्ष भगवानदास जायसवाल, सुजीत, मनीश चौधरी, एडवोकेट राजेश जायसवाल, तिलक जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, विजय जायसवाल, रमेश, अरविंद, अखिलेश, अमन आदि मौजूद थे। सम्मेलन की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन जायसवाल क्लब युवा के जिलाध्यक्ष गौतम जायसवाल ने किया।

]]>