The man arrived at Amit Shah’s meeting with a pistol – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 01 Mar 2020 17:21:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमित शाह की सभा में पिस्टल लेकर पहुंचा शख्स http://www.shauryatimes.com/news/78162 Sun, 01 Mar 2020 17:21:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78162 कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की शहीद मीनार की जनसभा में एक शख्स पिस्टल लेकर घुस गया। हालांकि सभास्थल पर सुरक्षा और प्रबंधन के लिए तैनात वॉलिंटियर्स और पुलिस की टीम ने उसे सभा के बीच पहुंचने से पहले ही रोक दिया। दुर्गापुर निवासी यदु नंदी नाम का यह युवक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) का सेवानिवृत्त जवान है और भाजपा का समर्थक है। वह लाइसेंसी बंदूक लेकर आया था। जब वह सभा में प्रवेश कर रहा था तब सुरक्षा जांच के दौरान पता चल गया कि उसके पास पिस्टल है। इसके तुरंत बाद उसे रोक लिया गया। पुलिस ने पुख्ता जांच करने के बाद उसे वापस घर भेजा। हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि इससे अमित शाह की सभा को कोई खतरा नहीं है। उसके पास बंदूक से संबंधित सारे दस्तावेज थे लेकिन सभा के नियमों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों के कार्यरत जवानों के अलावा किसी को भी बंदूक लेकर रैली स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया जाता है।

]]>