the members started arriving – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 19 Feb 2020 10:50:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कुछ ही देर में शुरू होने वाली है राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की पहली बैठक, पहुंचने लगे सदस्य http://www.shauryatimes.com/news/77953 Wed, 19 Feb 2020 10:50:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77953 नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई ट्रस्ट की बुधवार को पहली बैठक होने जा रही है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए सदस्य ट्रस्ट के अध्यक्ष के घर पर पहुंचने लगे हैं। बैठक में उत्तर प्रदेश के दो आईएएस अफसरों को भी शामिल किया गया है। दोनों अफसर भी दिल्ली पहुंच गए हैं। बैठक के लिए नृत्य गोपाल दास, अनिल कुमार मिश्रा, चम्पत राय, एडवोकेट पाराशरन के घर पहुंच गए हैं। शंकराचार्य वाशुदेवानन्द, धीरेंद्र दास, वीरेन्द्र मोहन मिश्रा (आयोध्या के राजा) अभी नहीं पहुंचे हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा को शामिल किया गया है। दोनों आईएएस अफसर भी दिल्ली पहुंच गए हैं।

इसके अलावा छोटी छावनी के महंत महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को भी ट्रस्ट में शामिल किये जाने का औपचारिक ऐलान शाम 5 बजे की बैठक के बाद किया जा सकता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र बनने के बाद ही महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट में शामिल करने की मांग उठी थी। बैठक में राम मंदिर निर्माण की तारीख पर सदस्यों के बीच मंथन होगा। मंदिर निर्माण का क्या तरीका होगा, इस पर भी ट्रस्ट के सदस्य आपस में विचार करेंगे। इसके साथ ही 2 नए सदस्यों का चुनाव होगा और मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने के तरीके पर भी चर्चा होगी।

]]>