The work of recognizing Vanvasi life with temple building faith: Yogi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 17 Feb 2020 15:19:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मंदिर निर्माण आस्था के साथ वनवासी जीवन को मान्यता देने का काम : योगी http://www.shauryatimes.com/news/77793 Mon, 17 Feb 2020 15:19:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77793

एकल अभियान परिवर्तन कुंभ-2020 कार्यक्रम को किया सम्बोधित

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एकल अभियान द्वारा आयोजित परिवर्तन कुंभ के उद्घाटन समारोह में कहा कि आज से हजारों वर्ष पहले देश के वनवासी समाज को मान्यता देने का कार्य भगवान श्रीराम ने किया था। आज यही कार्य प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। श्रीराम की जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर के निर्माण का काम प्रशस्त हो रहा है। सारी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। अब यह कार्य युद्ध स्तर पर होगा। प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण देश की आस्था के साथ इस देश के वनवासी जीवन को मान्यता देने का काम भी है।

‘एकल अभियान’ से साबित हुआ सेवा सौदे का माध्यम नहीं

डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विवि के सभागार में अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि ‘एकल अभियान’ इस बात को साबित करता है कि हमारे यहां सेवा किसी सौदे का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारे संस्कारों के माध्यम से सनातन परंपरा से प्राप्त हमारे अंतःकरण के अनुभावों को विश्व के सामने लाने के कार्यक्रम की श्रृंखला का हिस्सा है। मुझे प्रसन्नता है कि अशोक सिंघल ने जिस एकल अभियान का बीजारोपण किया था, आज वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप एक लाख की संख्या पार कर सेवा के क्षेत्र में, शिक्षा के प्रसार में नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है।

1947 से सुविधाएं मिलती तो आज कोई नहीं होता वंचित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक जब लाखों में देश के कोने-कोने में जाकर मातृभूमि के प्रति अपना सब कुछ समर्पित कर सेवा के किसी प्रकल्प को चुनते हैं, वो उनके मन में स्वयं और अपने परिवार से ऊपर उठकर मातृभूमि की सेवा के लिए कुछ करने की भावना होती है। पिछले पांच वर्षों में दी गईं इन सुविधाओं की गति यदि 1947 से होती तो आज के समय ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होता जो इन सुविधाओं से वंचित होता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सब करके दिखाया। आज समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस बात को स्वीकार भी करता है।

28 नए मेडिकल काॅलेज बना रही यूपी सरकार

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के 69-70 वर्षों में प्रदेश के अंदर कुल 12 मेडिकल काॅलेज बने थे जबकि पिछले तीन वर्षों के दौरान हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में 28 नए मेडिकल काॅलेज बना रही है। यह परिवर्तन है। पिछले तीन वर्षों में हमने उ.प्र. में 50 लाख नए बच्चों को स्कूल भेजने का कार्य किया है। आज बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 1.80 करोड़ बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। शासन स्तर पर उ.प्र. की बेहतरी के लिए वृहद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ‘स्कूल चलो अभियान’ उ.प्र. का एक वृहद अभियान है। बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी की तर्ज पर हम लोगों ने आगे बढ़ाया है। 1.80 करोड़ बच्चों को दो यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे, स्वेटर और अच्छा मिड-डे मील मिले, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

एकल अभियान की बदौलत बढ़ेगी लाभार्थियों की संख्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया वह भाषण याद कीजिए, जब उन्होंने कहा था कि अब देश की योजनाओं का लाभ किसी व्यक्ति, परिवार, जाति, भाषा को देखकर नहीं बल्कि गांव, गरीब, दलित,महिलाओं व समाज के प्रत्येक तबके को मिलेगा। आज यही हो रहा है। उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हमें उन तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंचानी होगी। ‘एकल अभियान’ द्वारा इन योजनाओं के लाभ को पहुंचाने का कार्य करने से, इनका लाभ कई गुना आगे बढ़ जाएगा।
]]>