The world did not like love – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Mar 2020 07:22:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जमाने को रास नहीं आया प्यार तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर दे दी जान http://www.shauryatimes.com/news/78273 Tue, 03 Mar 2020 07:22:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78273 शाहजहांपुर : बेरहम जमाने को रास नहीं आया प्यार तो दो प्रेमी युगल ने जिंदगी को अलविदा कह दिया। जनपद के रोजा थाना क्षेत्र निवासी प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने मंगलवार को बताया कि रोजा थाना क्षेत्र की आईटीआई कॉलोनी निवासी रामनिवास (28) व संध्या (19) नामक युवती ने अपने-अपने घरों में सोमवार की देर रात जहरीला पदार्थ खाया और फिर सो गए। मंगलवार सुबह दोनों के परिजन उनको जगाने पहुंचे तो देखा दोनों लोग मृत पड़े थे। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, रामनिवास और संध्या के आवास आमने सामने हैं और रमानिवास के दो बड़े भाइयों की शादी संध्या की बहनों के साथ हुई है। बताया जा रहा की रामनिवास और संध्या के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। धीरे-धीरे प्यार काफी परवान चढ़ गया। इस बात की जानकारी जब दोनों के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने इसको लेकर आपत्ति जताई। इसको लेकर प्रेमी-प्रेमिका क्षुब्ध हो गए और अपने-अपने घरों में सोमवार की देर रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने बताया प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा दोनों शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है।

]]>