The world government is the solution to all the problems of the world — Dr. Jagdish Gandhi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 11 Jan 2020 11:30:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 World Government ही दुनियाभर की समस्त समस्याओं का समाधान -डॉ.जगदीश गांधी http://www.shauryatimes.com/news/73641 Sat, 11 Jan 2020 11:29:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73641 लखनऊ : विश्वविख्यात शिक्षाविद एवं सीएमएस संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने विश्व के समस्त राष्ट्राध्यक्षों से यह अपील की है कि वे शीघ्र एक मीटिंग करे और एक विश्व सरकार का निर्माण करें ताकि दुनिया के 2.5 अरब से अधिक बच्चों और आगे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। आज संयुक्त राष्ट्र अमेरिका तथा ईरान आमने-सामने आ गए है, जिससे कि तृतीय विश्व युद्ध कि संभावना बढ़ गयी है। तृतीय विश्व युद्ध ना हो, इसलिये डॉ जगदीश गाँधी ने समस्त राष्ट्राध्यक्षों से यह अपील करी है कि शीघ्र–अतिशीघ्र एक ग्लोबल मीटिंग बुला कर विश्व सरकार का गठन करें क्योंकि विश्व सरकार ही विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान है।

प्रेस एवं मीडिया को सम्बोधित करते हुए डॉ जगदीश गांधी ने बताया कि सिटी मोंटेसरी स्कूल प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर विश्व शांति व विश्व एकता कि ओर पहल करते हुए एक झांकी प्रस्तुत करेगा। डॉ गांधी ने कहा कि हमें आशा है कि यह विशिष्ट झांकी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ तथा ‘जय जगत’ की विचारधरा का सन्देश पूरे विश्व में देगी।

]]>