three death of family in balrmpur accident – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 18 Nov 2019 07:13:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Balrampur में बड़ा हादसा : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटने से परिवार के तीन लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/65204 Mon, 18 Nov 2019 07:13:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65204 बलरामपुर : जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के दुल्हिनपुर गांव के पास बारातियों को लेकर लौट रही स्कॉर्पियो पलटने से एक ही परिवार के दम्पति सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वाहन में 11 लोग सवार थे जो बरात से अपने घर गिलौला बहराइच लौट रहे थे।

रविवार की देर रात जिले के महराजगंज तराई से वैवाहिक समारोह से बरातियों को लेकर गिलौला लौट रहा स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर गोंडा रोड पर दुल्हिनपुर के निकट कुआनो पुल के समीप सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया जिससे वाहन में सवार खालिद (45) उसकी पत्नी आरिफा (40) भाई सिकंदर (48) समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। सुहैल, सलमान, आजाद सेठ, सूफिया, किस्मतउल्लाह, शहजाद, मरियम और अब्दुल लतीफ सहित आठ लोग घायल हो गए l सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया।   पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

 

]]>