Three loco pilots died in a collision between two freight trains – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 01 Mar 2020 17:19:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दो मालगाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोको पायलट की मौत http://www.shauryatimes.com/news/78159 Sun, 01 Mar 2020 17:19:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78159 सिंगरौली : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार तड़के एनटीपीसी की कोयला ले जाने वाली दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मालगाड़ियों के तीन लोको पायलटों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि इंजन समेत कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। बैढऩ थाना क्षेत्र के गनियारी के पास हुई इस घटना में रेलवे अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। रेलवे ने इस हादसे में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई है। जानकारी मिली है कि बैढऩ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी रिहंद के लिए एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी, जबकि दूसरी मालगाड़ी वहां से खाली लौट रही थी।

गनियारी-एनटीपीसी मार्ग पर मयार ब्रिज के पास रविवार को सुबह करीब पांच बजे दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैैक पर आमने-सामने आ जाने से टकरा गईंं। टक्कर के बाद दोनों मालगाडिय़ों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। दोनों मालगाडिय़ों में लोको पायलट इंजनों में अंदर ही फंस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस भी पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इंजनों में फंसे रेल कर्मियों को बाहर निकाला गया। तब तक इनमें तीन लोको पायलटों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में दो लोको पायलट चुर्क चुनार निवासी और एक करौंटी निवासी बताया जा रहा है। वहीं, दो अन्य कर्मचारी घायल हैं, जिन्हें सिंगरौली के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

]]>