Three suspected cases of corona virus surfaced – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 24 Jan 2020 18:26:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना वाइरस के तीन संदिग्ध मामले आए सामने, बढ़ी सतर्कता http://www.shauryatimes.com/news/75691 Fri, 24 Jan 2020 18:26:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75691

खतरे के मद्देनजर 12 एयरपोर्ट पर बढ़ाई निगरानी
19 फ्लाइट्स से 4082 यात्रियों की गई स्क्रीनिंग

नई दिल्ली : शुक्रवार को विभिन्न हवाई अड्डों पर लगाए गए थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान कोराना वाइरस के तीन संदिग्ध मामले सामने आए हैं। हालांकि अभी इन मामलों की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इन यात्रियों को निगरानी में रखा गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वाइरस के खतरे के मद्देनजर 12 और हवाईअड्डों को सर्तक कर दिया गया है और पुणे के इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी को कोरोना वाइरस के सैंपल की जांच के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है। इसके साथ देश के दस वाइरल रिसर्च सेंटर और लैबोरेटरी को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

इस बीच देश के सात हवाईअड्डों पर लगाए गए थर्मल स्क्रीनिंग मशीनों से 24 जनवरी को 19 फ्लाइट्स से 4082 यात्रियों की जांच की गई। किसी यात्री में कोराना वाइरस के संक्रमण के कोई लक्षण की पुष्टि नहीं हुई है अलबत्ता तीन लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से दो मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी में लिए गए हैं। इन यात्रियों में जुखाम के लक्षण पाए गए हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 जनवरी को सभी हवाईअड्डों व राज्यों को इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की थी। चीन के वुहान शहरों में उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं। आंकड़ों के अनुसार करीब 600 से ज्यादा भारतीय छात्र वुहान शहर में पढ़ते हैं। चीन में कोरान वाइरस के अबतक करीब 850 मामले सामने आ चुके हैं और 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

]]>