took responsibility! – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jan 2020 10:06:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तो हिन्दू रक्षा दल ने करवाया था जेएनयू छात्रों पर हमला, ली जिम्मेदारी! http://www.shauryatimes.com/news/72996 Tue, 07 Jan 2020 10:06:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72996 सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद : जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी ((जेएनयू) में रविवार को हुई मारपीट के मामले की जिम्मेदारी लेकर हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने सनसनी फैला दी है। उन्होंने इस बाबत सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। पिंकी चौधरी गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद के निवासी हैं। हालांकि गाजियाबाद पुलिस मामले की सच्चाई का पता लगा रही है। साहिबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश मिश्रा का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। यह चरमपंथी नेता पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है।

सोमवार की देर रात हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उस समय सनसनी फैला दी जब यह वीडियो पुलिस व अन्य ग्रुपों पर वायरल की गई। इस वीडियो में पिंकी चौधरी ने कहा है कि जेएनयू में छात्रों की पिटाई करने वाले उनके संगठन कार्यकर्ता थे। पिंकी ने कहा है कि जेएनयू के छात्र खाते हमारे देश का हैं और गाते बाहर का हैं। ऐसे छात्रों और लोगों के खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई करते रहेंगे। जेएनयू में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में दिल्ली पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। मारपीट करने वाले तमाम नकाबपोशों की तस्वीरों के जरिए उनकी पहचान की बात कही जा रही है। इस बीच हिन्दू रक्षा दल ने पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेते हुए दावा करते हुए सनसनी फैला दी है।

]]>