tourists from Japan and Korea made bookings – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 27 Jul 2020 10:45:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बौद्ध सर्किट टूर के लिए विदेशी पर्यटक बेकरार, जापान व कोरिया के सैलानियों ने कराई बुकिंग http://www.shauryatimes.com/news/80979 Mon, 27 Jul 2020 10:45:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=80979 बुकिंग में वियतनामी भी आगे, कुल 55 ग्रुप के 2000 सैलानी आने को इच्छुक

कुशीनगर : बौद्ध सर्किट टूर के लिए विदेशी बेकरार हैं। कोविड-19 की परवाह न करते हुए सैलानियों ने बुकिंग भी करानी शुरू कर दी है। कुशीनगर के थ्री स्टार होटलों में जापान, वियतनाम व कोरिया के सैलानियों के 55 ग्रुप की बुकिंग हो चुकी है। जिसमें लगभग दो हजार सैलानी हैं। इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हुई तो दिसम्बर माह से सैलानी आने शुरू हो जायेंगे। अमेरिकी सैलानियों के कई ग्रुप भी टूर ऑपरेटर्स से सम्पर्क कर रहे हैं किन्तु इनकी बुकिंग कन्फर्म नहीं हो रही। दूसरी तरफ पर्यटन कारोबारियों ने विदेशी सैलानियों के स्वागत के लिए खुद को पूरी तरह तैयार बताया है। होटल रॉयल रेजीडेंसी में जापान के 15 व कोरिया के 20 ग्रुप, होटल लॉट्स निक्को में जापान के 15 ग्रुप व यामा कैफे से पांच वियतनामी व अमेरिकन ग्रुप ने बुकिंग कराई है। बीस दिसम्बर से लेकर 21 फरवरी के मध्य ग्रूप की तिथियां फिक्स होंगी।

यूँ तो बौद्ध सर्किट का पर्यटन सीजन शरद के प्रारम्भ यानी अक्टूबर माह से शुरू हो जाता है, किंतु कोविड-19 के वैश्विक प्रसार ने पर्यटन उद्योग की भी हंसी छीन ली है। बौद्ध सर्किट का कुशीनगर गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के कारण दुनिया भर के बौद्ध अनुयाइयों के लिए आस्था का केंद्र हैं। सारनाथ बुद्ध का प्रथम उपदेश स्थल होने के कारण व नजदीक में लुंबनी (नेपाल) बुद्ध के जन्मस्थल के अलावा ननिहाल कपिलवस्तु समेत बौद्ध सर्किट के अन्य महत्व के स्थलों की यात्रा भी कुशीनगर आने वाले विदेशी पर्यटक करते हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि विदेशी पर्यटकों के आने से सूने पड़े ये सभी स्थल फिर गुलजार होंगे।

]]>