Traders from across the country go on hunger strike against Amazon and Flipkart – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 27 Dec 2019 11:52:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Protest : अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ देशभर के व्यापारी भूख हड़ताल पर http://www.shauryatimes.com/news/71424 Fri, 27 Dec 2019 11:52:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71424 नई दिल्ली : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले देशभर के व्यापारियों ने शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर सहित पांच सौ विभिन्न शहरों में ई-कॉमर्स बाजार और भारत के खुदरा व्यापार के उपनिवेशवाद के खिलाफ एक दिन की भूख हड़ताल की। व्यापारियों ने न केवल अमेजन और फ्लिपकार्ट बल्कि परिवहन, रसद, यात्रा, घर खरीदने, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और अन्य वर्गों में काम करने वाली अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की सरकार से मांग की।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की हम चाहते हैं कि भारतीय ई-कामर्स बाजार सभी प्रकार की अनुचित व्यापारिक कुप्रथाओं से मुक्त हो और जब तक सरकार इन कम्पनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तब तक हमारा राष्ट्रीय आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने अमेजन और फ्लिपकार्ट पर व्यापारी वर्ग के अनुकूल होने और छोटे व्यापारियों को अपने पोर्टल पर स्थान देने के दावों को नौटंकी करार देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से बेतुका है क्योंकि उनके प्लेटफार्मों पर पहले से ही लाखों व्यापारी हैं। ऐसे में उन्हें देश को बताना चाहिए कि कितने छोटे व्यापारी उनकी मदद से बड़े हुए हैं।

]]>