train canciled – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 17 Dec 2019 11:17:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शीतलहर से एक दर्जन ट्रेनें रद्द, फ्लाइट भी प्रभावित http://www.shauryatimes.com/news/69980 Tue, 17 Dec 2019 11:16:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69980
चंडीगढ़ : पहाड़ों में बर्फ की सफेद चादर जमने से मैदानी क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ चुके हैं। हरियाणा और पंजाब दोनों सूबों में कड़ाके की ठंड से कंपकंपी छूट रही है। बारिश के बाद धुंध और कोहरा छाने से सड़क, रेल और हवाई मार्ग बुरी तरह प्रभावित हैं। खासकर ट्रेनें और हवाई सेवाओं में देरी होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। मंगलवार को रेलवे मंत्रालय की ओर से उत्तरी राज्यों में चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों के रद्द होने की सूचना जारी की है। कुछ ट्रेनें अल्प तो कुछ लंबे समय के लिए रद्द की गई हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी कई फ्लाइट निर्धारित समय की देरी से पहुंची। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 48 घंटे में ठंड और बढ़ेगी।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि उत्तरी दिशा से 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। मंगलवार को हरियाणा और पंजाब में पठानकोठ सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्यिसय दर्ज किया गया, जबकि हरियाणा के भिवानी का तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अतिरिक्त सिरसा का 7.3 डिग्री सेल्सियस, नारनौल का 8.2 डिग्री सेल्सियस तो हिसार का 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली तथा यहां पहुंचने वाली आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइटें देरी से पहुंची। इनमें चंडीगढ़ से नांदेड को उड़ान भरने वाली एयरइंडिया की फ्लाइट ने दो घंटे की देरी से उड़ी, जबकि मुंबई को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट भी 25 मिनट की देरी से उड़ी। यही नहीं चंडीगढ़ पहुंचने वाली फ्लाइटें भी निर्धारि समय की देरी से पहुंची।
इनमें मुंबई से आने वाली फ्लाइट का समय सुबह 8 बजे था, लेकिन वह करीब डेढ़ घंटे की देरी के साथ 10.30 बजे पहुंची। इसी तरह अहमदाबाद से पहुंचने वाली गो-एयर की फ्लाइट 20 मिनट की देरी से 11.45 बजे चंडीगढ़ पहुंची। गो-एयर की फ्लाइट हैदराबाद से 16 मिनट की देरी से पहुंची। मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 28 मिनट और बेंगलूर से आने वाली एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट 45 मिनट की देरी से चंडीगढ़ पहुंची।  राष्ट्रीय राजधानी से चंडीगढ़, अमृतसर, अंबाला, रोहतक और भिवानी ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों के रद्द होने की सूचना रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। इनमें कुछ ट्रेनें अल्प तो कुछ लंबे समय के लिए रद्द की गई हैं। उच्चाहार एक्सप्रेस और अमृसर मेल रद्द की गई है।
]]>
देहरादून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 8 नवम्बर से निरस्त http://www.shauryatimes.com/news/63314 Wed, 06 Nov 2019 10:24:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=63314 लखनऊ : उत्तर रेलवे प्रशासन हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर यार्ड रिमाड्यूलिंग का कार्य 10 नवम्बर से करने जा रहा है। इसलिए देहरादून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें आठ नवम्बर से छह फरवरी के बीच निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर यार्ड रिमाड्यूलिंग का कार्य 10 नवम्बर से नए साल के सात फरवरी के बीच चलेगा। इस बीच 90 दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इसके चलते लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से मुरादाबाद के रास्ते हरिद्वार और देहरादून जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। उन्होंने बताया कि जनता एक्सप्रेस नौ नवम्बर से छह फरवरी तक, दून एक्सप्रेस आठ नवम्बर से पांच फरवरी तक, हरिद्वार उपासना एक्सप्रेस 12 नवम्बर से चार फरवरी तक, हरिद्वार-गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 13 नवम्बर से पांच फरवरी तक निरस्त रहेंगी। नजीबाबाद-मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस 10 नवम्बर से तीन फरवरी तक नजीबाबाद तक ही चलेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

]]>
ठंड और कोहरे के कारण डेढ़ महीने के लिए रद्द हुई गोमती व आम्रपाली एक्सप्रेस http://www.shauryatimes.com/news/24524 Wed, 26 Dec 2018 18:22:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24524 लखनऊ : सर्दी व कोहरे के कारण गोमती एक्सप्रेस और आम्रपाली एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने 51 दिनों यानि की डेढ़ महीने के लिए रद्द कर दिया है। इससे पहले चार प्रमुख यात्री ट्रेनों को रेलवे ने 64 दिनों के लिए रद्द करने की घोषणा कर चुका है। अब गोमती व आम्रपाली एक्सप्रेस के बंद होने की सूचना से यात्री परेशान हो गए। ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी होने के बाद यात्री अपने रिजर्वेशन कैंसिल कराने के लिए स्टेशन पहुंचने लगे।

13 दिंसबर से 15 फरवरी तक के लिए गाड़ी संख्या 12179 व 12180 आगरा लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14217 व 14218 इलाहाबाद से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13007 व 13008 श्री गंगानगर से हावड़ा जाने वाली तूफान एक्सप्रेस तथा अलीपुर द्वार से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 15483 व 15484 महानंदा एक्सप्रेस रेलवे बोर्ड ने सर्दी व कोहरे के कारण बंद कर दी गई है। इन ट्रेनों के बंद होने के बाद बुधवार से 15 फरवरी तक लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12419 व 12420 गोमती एक्सप्रेस तथा कटियार से अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 15708 व 15709 आम्रपाली एक्सप्रेस को भी बंद किया गया है।

]]>