train – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Jul 2021 09:48:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चीन ने शुरू की 600 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाली ट्रेन, दुनिया की सबसे तेज रेल http://www.shauryatimes.com/news/111604 Tue, 20 Jul 2021 09:48:49 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111604
चीन ने शुरू की 600 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाली ट्रेन, दुनिया की सबसे तेज रेल

नई दिल्ली। चीन में मंगलवार को 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मैग्लेव ट्रेन शुरू हुई। यह ट्रेन दुनिया में सबसे तेज चलने वाला जमीनी वाहन है जिसे चीन में डेवलब किया गया है और इसकी मैन्यूफैक्चरिंग क़िंगदाओ में हुई है।

इलेक्ट्रो-मेगनिक फोर्स का इस्तेमाल करती हुई यह ट्रेन बल का उपयोग करते हुए चलती है। मैग्लेव ट्रेन बिना पहियों के साथ बहुते तेजी से चलती है। Maglev Rail चुंबकीय उत्तोलन के कारण पटरियों के बजाय हवा में चलती है। इस वजह से इसमें ऊर्जा की बहुत कम खपत होती है और यह आसानी से 500 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

चीन लगभग दो दशकों से बहुत सीमित पैमाने पर प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहा है। शंघाई में एक छोटी मैग्लेव लाइन है जो एक हवाई अड्डे से शहर तक चलती है। चीन में अभी तक कोई इंटर-सिटी मैग्लेव लाइनें नहीं हैं जो उच्च गति का अच्छा इस्तेमाल कर सकें, शंघाई और चेंगदू सहित कुछ शहरों ने रिसर्च करनी शुरू कर दी है।

600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली यह रेल बीजिंग से शंघाई तक पहुंचने में केवल 2.5 घंटे लेगी। दोनों शहरों के बीच की दूरी 1,000 किमी (620 मील) से ज्यादा है। हवाई जहाज से यात्रा करने पर यहां पहुंचने में 3 घंटे और हाई-स्पीड रेल से सफर करने में 5.5 घंटे लगेंगे।

जापान से लेकर जर्मनी तक के देश भी मैग्लेव नेटवर्क बनाने की सोच रहे हैं, हालांकि उच्च लागत और मौजूदा ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ असंगति विकास के लिए बाधा बनी हुई है।

]]>
Decision Railway : दुर्गा पूजा के दौरान संतरागाछी-हापा के बीच चलेगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें http://www.shauryatimes.com/news/57993 Fri, 27 Sep 2019 11:24:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=57993 कोलकाता : दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 04 अक्टूबर से 04 नवम्बर की अवधि के दौरान संतरागाछी-हापा-संतरागाछी के बीच पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि 82034/82033 संतरागाछी-हापा-संतरागाछी सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।  संतरागाछी-हापा (82034) सुविधा स्पेशल 4 और 11 अक्टूबर तथा 1 नवंबर (शुक्रवार) को संतरागाछी से 20.05 बजे  रवाना होकर रविवार को 16.35 बजे हापा पहुंचेगी। वापसी  में 7 और 14 अक्टूबर तथा 4 नवंबर (सोमवार) को हापा-सांतरागाछी सुविधा स्पेशल (82033) हापा से सुबह 10.40 बजे  खुलकर दूसरे दिन 05.45 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन  02834/02833 संतरागाछी-हापा-संतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल है।

संतरागाछी-हापा (02834) सुपरफास्ट स्पेशल संतरागाछी से  18 अक्तूबर और 25 अक्तूबर  (शुक्रवार) को 21.05 बजे खुलेगी तथा   रविवार को 16.35 बजे हापा पहुंचेगी। वापसी में हापा-संतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल (02833) हापा से  21 व  28 अक्तूबर   (सोमवार) को 10.40 बजे  रवाना होकर बुधवार को 05 बजकर 45 मिनट पर संतरागाछी पहुंचेगी। बारह एसी 3-टियर और चार स्लीपर क्लास के डिब्बों वाली दोनों विशेष ट्रेनों में खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, अमलनेर, नंदुरबार, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, नडियाड, अहमदाबाद, विरामगाम, सुनार, वकानेर और राजकोट में ठहराव रहेगा।

]]>
Deoria : इंटरसिटी के इंजन पर गिरा पेड़, यात्रियों में हड़कंप http://www.shauryatimes.com/news/31207 Fri, 08 Feb 2019 07:52:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31207 देवरिया : छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन पर शुक्रवार की सुबह विशुनपुरा ढाला के समीप पेड़ गिर गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिससे ट्रेन में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार की सुबह छपरा गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15105) भाटपार रानी रेलवे स्टेशन से आगे बड़का गांव के समीप पहुंची थी, तभी अचानक तेज हवा और बारिश से एक पेड़ टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। यह देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई। दूसरी पेड़ की डाली ट्रेन के इंजन के ऊपर टूट कर गिर गई। यात्री ट्रेन से उतर कर नीचे भागने लगे। ट्रेन के चालक व गार्ड ने घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर भटनी से सेक्शन इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ की डाल को कटवा कर हटाया गया।

]]>
कुम्भ के लिए 19 जनवरी से चलेगी अंदौरा-प्रयागघाट स्पेशल ट्रेन http://www.shauryatimes.com/news/27844 Tue, 15 Jan 2019 17:39:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27844 लखनऊ : रेलवे प्रशासन 04512-अंदौरा-प्रयागघाट स्पेशल ट्रेन का संचालन आगामी 19 जनवरी, आठ फरवरी और दो मार्च को कुम्भ मेला के लिए करेगा। यह ट्रेन लखनऊ के रास्ते प्रयाग जाएगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने मंगलवार को यहां बताया कि ट्रेन 04512 अंदौरा- प्रयागघाट स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी, आठ फरवरी और दो मार्च को लखनऊ के रास्ते चलेगी। ट्रेन अंदौरा से तड़के 04.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन मध्य रात्रि दो बजे प्रयागघाट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04511 प्रयागघाट से 21 जनवरी, 10 फरवरी और चार मार्च को संचालित होगी। ट्रेन प्रयागघाट से रात्रि 10.30 बजे चलकर अगले दिन रात 8.10 बजे अम्ब -अंदौरा पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के 11 व दो एसएलआर मिलाकर कुल 18 कोच होंगे। ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं से ऊना हिमांचल, नांगलडैम, आनंदपुर साहिब, रूपनगर, मोरिंडा, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली व ऊंचाहार स्टेशनों पर रुकेगी।

इसके अलावा दो फरवरी से कुम्भ मेला के लिए लखनऊ के रास्ते 04516 भटिण्डा-फाफामऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा। भटिण्डा से ट्रेन तड़के 4.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन मध्यरात्रि के बाद 1.30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04515 फाफामऊ से पांच फरवरी को चलेगी। ट्रेन का संचालन फाफामऊ से रात्रि 10.50 बजे होगा और अगले दिन शाम 7.30 बजे भटिण्डा पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के 11 व दो मालयान मिलाकर कुल 18 कोच लगेंगे। ट्रेन रास्ते में रामपुरा फूल, तपा, बरनला, धुरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली व ऊंचाहार स्टेशनों पर रुकेगी।

]]>
प्रमुख स्नान पर प्रयागराज के लिए छपरा से चलेगी स्पेशल ट्रेन http://www.shauryatimes.com/news/27707 Mon, 14 Jan 2019 11:22:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27707 छपरा(बिहार) : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज स्थित गंगा, यमुना एवं सरस्वती के पावन संगम तट पर लगने वाले कुम्भ मेला -2019 के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए छपरा से प्रयागराज जाने के लिए विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। 09003 छपरा-झूसी विशेष गाड़ी 01, 03, 05 एवं 06 फरवरी,2019 को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झूसी 00.15 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी छपरा से औड़िहार तक सभी ब्लाक एवं हाल्ट स्टेशनों तथा वाराणसी सिटी,वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकेगी ।

09005 छपरा-झूसी विशेष गाड़ी 01, 02 एवं 05 फरवरी,2019 को छपरा से 22.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झूसी 08.25 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी छपरा से औड़िहार तक सभी ब्लाक एवं हाल्ट स्टेशनों तथा वाराणसी सिटी,वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकेगी ।09002 झूसी -छपरा विशेष गाड़ी 02 एवं 05 फरवरी, 2019 को झूसी से 02.40 बजे प्रस्थान कर छपरा 14.30 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी स्टेशनों तथा औड़िहार से छपरा तक सभी ब्लाक एवं हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी। 09004 झूसी -छपरा विशेष गाड़ी 02, 04, 06 एवं 07 फरवरी, 2019 को झूसी से 13.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा 02.00 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी स्टेशनों तथा औड़िहार से छपरा तक सभी ब्लाक एवं हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।

]]>
15 जनवरी से चलेगी इलाहाबाद-दिल्ली कुंभ स्पेशल ट्रेन http://www.shauryatimes.com/news/27210 Fri, 11 Jan 2019 17:56:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27210 नई दिल्ली : रेलवे कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इलाहाबाद और आनंद विहार के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 15 जनवरी से इलाहाबाद से जबकि आनंद विहार से 16 जनवरी से चलेगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04117/04118 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद सुपरफास्ट कुंभ स्पेशल ट्रेन कुल 24 फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04117 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट कुंभ स्पेशल ट्रेन इलाहाबाद से 8.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 15, 16, 21, 22 जनवरी, 4, 5, 10, 11, 19 और 20 फरवरी तथा 4 व 5 मार्च को चलेगी। इलाहाबाद से यह चलकर अगले दिन प्रातः 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04118 आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद सुपरफास्ट कुंभ स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 16, 17, 22, 23 जनवरी, 5, 6, 11, 12, 20, 21 फरवरी, 5 और 6 मार्च को सुबह 07.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 5.20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। दो एसी टू टायर, नौ एसी थ्री टीयर, चार स्लीपर क्लास, चार सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांगों के लिए दूसरी श्रेणी के सह-सामान वैन कोच वाली यह ट्रेन रास्ते में फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

]]>
सुरक्षा योजना : अब एयरपोर्ट की तर्ज पर 20 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन वरना बंद हो जाएगा गेट! http://www.shauryatimes.com/news/26529 Mon, 07 Jan 2019 07:57:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26529 नई दिल्ली : रेलवे हवाई अड्डों की ही तरह स्टेशनों पर भी ट्रेनों के तय प्रस्थान समय से कुछ समय पहले प्रवेश की अनुमति बंद करने की योजना बना रहा है और यात्रियों को सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि उच्च तकनीक वाली इस सुरक्षा योजना को इस महीने शुरू हो रहे कुंभ मेला के मद्देनजर इलाहाबाद में और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर पहले से ही शुरू कर दिया गया है। साथ ही 202 रेलवे स्टेशनों पर योजना को लागू करने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि योजना रेलवे स्टेशनों को सील करने की है। यह मुख्यत: प्रवेश बिंदुओं की पहचान करने और कितनों को बंद रखा जा सकता है यह निर्धारित करने के संबंध में है। कुछ इलाके हैं जिन्हें स्थायी सीमा दीवारें बनाकर बंद कर दिया जाएगा, अन्य पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती होगी और उसके बाद बचे बिंदुओं पर बंद हो सकने वाले गेट होंगे। कुमार ने कहा कि प्रत्येक प्रवेश बिंदु पर आकस्मिक सुरक्षा जांच होगी। बहरहाल, हवाई्अड्डों के उलट यात्रियों को घंटों पहले आने की जरूरत नहीं होगी बल्कि प्रस्थान समय से केवल 15-20 मिनट पहले आना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सुरक्षा प्रक्रिया के चलते देरी न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बढ़ेगी, सुरक्षाकर्मियों की संख्या नहीं।

]]>