Training Academy plane crashes during landing – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 04 Jan 2020 16:24:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 लैंडिंग के दौरान ट्रेनिंग अकादमी का विमान क्रैश, दो पायलटों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/72546 Sat, 04 Jan 2020 16:24:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72546
कोहरे के कारण हादसा, सीएम कमलनाथ व शिवराज ने जताया दुख
सागर : मध्यप्रदेश के सागर में शुक्रवार की रात घने कोहरे के कारण एक पायलट ट्रेनिंग अकादमी का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। इनमें एक ट्रेनी पायलट और ट्रेनर शामिल है। घटना सागर जिले के ढाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण पायलट को हवाई पट्टी दिखाई नहीं दी और विमान को हवाई पट्टी से कुछ दूर खेत में उतार दिया, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वाइएन शर्मा शनिवार को सुबह सागर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक पायलट प्रशिक्षण अकादमी चिमेस एविएशन के विमान ने ढाना से शुक्रवार की रात करीब 8.35 बजे उड़ान भरी थी। आधे घंटे बाद ही विमान वापस लौटकर ढाना हवाई पट्टी पहुंचा, जहां लैडिंग के दौरान पायलट को कोहरे के कारण हवाई पट्टी दिखाई नहीं दी। प्रशिक्षु पायलट पीयूष चंदेल (30) और ट्रेनर अशोक मकवाना (58) दोनों ने हड़बड़ी में विमान को खेत में उतार दिया, जिससे वह क्रैश हो गया और दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी मिलते ही चिमेस एविएशन अकादमी के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और घायलों को विमान से निकालकर निजी वाहन से सागर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक मुंबई के रहने वाले थे। अकादमी के अधिकारियों के मुताबिक जिस समय विमान ने उड़ान भरी थी उस समय ज्यादा कोहरा नहीं था। ट्रेनी और ट्रेनर दोनों को भी यह अंदाजा नहीं था कि उड़ान के कुछ देर बाद ही कोहरा इतना बढ़ जाएगा और रन-वे दिखाई नहीं देगा।

विमान क्रैश होने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया है। सीएम कमलनाथ ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलट की मौत का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि सागर के ढाना में ट्रेनी एयरक्राप्ट के क्रैश होने से पायलट और को-पायलेट के मारे जाने का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।

]]>