tree burn in burning car – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 10 Mar 2019 19:29:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Delhi : चलती कार में लगी आग, मां और दो बेटियां जिंदा जलीं http://www.shauryatimes.com/news/35324 Sun, 10 Mar 2019 19:29:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35324 नई दिल्ली : अक्षरधाम मंदिर के सामने वाले फ्लाईओवर पर चलती डेटसन गो कार में अचानक आग लगने से एक महिला और उसकी दो बेटियों की जलने से मौत हो गईं। जबकि महिला के पति व एक बेटी किसी तरह समय रहते कार से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गईं। मृतकों की पहचान रंजना मिश्रा (34), बड़ी बेटी रिद्धी(6) और डेढ़ वर्षीय सबसे छोटी बेटी निक्की के तौर पर हुई।  मामूली रूप से घायल उपेंद्र (38) और सिद्धी (3) का पास के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।

मंडावली पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक उपेंद्र परिवार सहित लोनी के राम पार्क इलाके में रहते हैं। वह लाजपत नगर स्थित कार्स 24 में काम करते हैं। रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह परिवार के साथ कालकाजी मंदिर से घर लौट रहे थे। उसी दौरान बेटियों ने अक्षरधाम मंदिर जाने की जिद की। इसके चलते उन्होंने कार से यू-टर्न ले लिया। इस बीच जैसे ही कार अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के सामने वाले फ्लाईओवर पर चढ़ी, उसमें अचानक आग लग गईं। कार चला रहे उपेंद्र और साथ वाली सीट पर बैठी सिद्धी तो समय रहते कार से बाहर निकल गए। मगर रंजना, रिद्धी और निक्की कार में फंसे रह गए, जिससे उनकी कार में ही मौत हो गई।

 

]]>