trump want to meet kim jong – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 25 Dec 2018 18:36:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 किम जोंग के साथ दूसरी मुलाकात को ट्रंप बेकरार! http://www.shauryatimes.com/news/24367 Tue, 25 Dec 2018 18:36:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24367 वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आजकल उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के साथ दूसरी बैठक के लिए बेकरार हैं। ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के संबंध में प्रगति हुई है और वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ अपनी अगली द्विपक्षीय बैठक की उम्मीद कर रहे हैं। ट्रंप ने ट्वीट किया कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उत्तर कोरिया में काम कर रही मेरे दल के साथ वार्ता प्रगति पर है। उन्होंने लिखा, मुझे किम के साथ अगली शिखर वार्ता का इंतजार है।

ट्रंप ने किम के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन पर विचार कर रहे हैं ताकि परमाणु निशस्त्रीकरण प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जा सके। ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि शिखर सम्मेलन जनवरी या फरवरी में हो सकता है। तुर्की के राष्ट्रपति रोसेप तैय्यप एद्रोगन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वर्ष 2019 में तुर्की आने का निमंत्रण दिया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है, लेकिन राष्ट्रपति भविष्य में ऐसी संभावित बैठक कर सकते हैं। ट्रंप के सीरिया से अमेरिकी सैनिक वापस बुलाने के विवादस्पद निर्णय के कुछ दिन बाद यह निमंत्रण आया है।

 

]]>