Trump’s big statement before tour to India – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 19 Feb 2020 09:00:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत दौरे से पहले ट्रंप का बड़ा बयान, कहा नहीं होगी कोई बड़ी डील http://www.shauryatimes.com/news/77927 Wed, 19 Feb 2020 09:00:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77927 अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

नई दिल्ली : भारत दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उनके इस दौरे के दौरान अमेरिका और भारत के बीच कोई व्यापारिक समझौता नहीं होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अभी यह तय नहीं है कि ये बड़ा समझौता अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं। ट्रंप का यह बयान इस ओर स्पष्ट इशारा कर रहा है कि उनके अगले हफ्ते होने वाले भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच व्यापार से जुड़ा कोई द्विपक्षीय समझौता न हो। ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं, मगर मैं बड़े समझौते को बाद के लिए बचा रहा हूं। खबरों की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के साथ एक छोटे ‘ट्रेड पैकेज’ पर समझौता कर सकते हैं। बता दें कि ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर होंगे, जिसके तहत वह नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे।

जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे भारत दौरे से पहले व्यापार पर कोई समझौता करेंगे तो उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता कर रहे हैं, हम यह जरूर करेंगे। मगर पता नहीं चुनाव से पहले यह हो पाएगा या नहीं। मगर हम भारत के साथ बड़ा डील करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करता हूं। पीएम मोदी ने मुझे बताया कि हवाई अड्डे और स्टेडियम के बीच 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

]]>