Two CMS students earned pride by earning 99.88 and 99.84 percentile in CAT exam – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jan 2020 11:58:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीएमएस के दो छात्रों ने कैट परीक्षा में 99.88 एवं 99.84 परसेंटाइल अर्जित कर बढ़ाया गौरव http://www.shauryatimes.com/news/73027 Tue, 07 Jan 2020 11:58:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73027 लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के दो छात्रों प्रसून बाथम एवं देवेश गोधवानी ने देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित ‘कॉमन एडमीशन टेस्ट (कैट) परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रसून बाथम ने 99.88 परसेंटाइल जबकि देवेश गोधवानी ने 99.84 परसेंटाइल अर्जित किया है। अब ये छात्र देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेन्ट कालेजों में दाखिला ले सकते हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विद्यालय की शिक्षा पद्धति के अनुसार ‘सर्वधर्म समभाव’ एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रवाहित करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होकर विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में एक और कीर्तिमान जोड़ दिया है। इन छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के छात्र नित नये कीर्तिमान गढ़ते हुए मानवता के उच्च आदर्श स्थापित कर रहे हैं व सारी दुनिया में अपना आलोक बिखेर रहे हैं।

]]>