two dead – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 26 Dec 2020 08:42:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कासगंज में बड़ा हादसा, हाईवे पर पेड़ों से टकराई ब्रेजा कार, चार की मौत दो गंभीर http://www.shauryatimes.com/news/95924 Sat, 26 Dec 2020 08:42:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95924 कासगंज। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड हाईवे मार्ग पर हुए सड़क हादसे में कार चालक चार समेत युवकों की मौत हो गई। तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक ने उपचार के दौरान अलीगढ़ में अंतिम सांस ली। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, इनका उपचार जारी है। सभी युवक शादी समारोह में सम्मिलित होकर वापस अपने गंतव्य को जा रहे थे। कासगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माँमो के निकट शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में ब्रेजा कार सड़क के किनारे लगे पेड़ों के चट्टे से टकरा गई। फल स्वरुप कार में सवार आगरा के मोहल्ला फव्वारा निवासी अम्मान, गाजियाबाद जनपद के कस्बा साहिबाबाद निवासी आसिफ, जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावली निवासी साजिद की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि आगरा के फूब्बारा निवासी आसिर, जनपद मैनपुरी के निवासी अरशद एवं मैनपुरी के ही कस्बा कुरावली के निवासी समीर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें कोतवाली पुलिस के सहयोग से चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उपचार के दौरान आशिर ने दम तोड़ दिया। जबकि समीर एवं पार्षद की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सिरोही ने बताया है कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

]]>
बलरामपुर में बड़ा हादसा, ट्रक से भिड़ी बारातियों की कार, दो की मौत चार गंभीर http://www.shauryatimes.com/news/93687 Thu, 10 Dec 2020 06:38:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=93687

बलरामपुर। त्रिरकुंडा से रामकोला के लिए बारातियों को लेकर जा रही कार की ट्रक से सीधी टक्कर में कारसवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में आठ अन्य घायल हैं जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जाती है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर पहुंचाया गया। बताया जाता है कि बुधवार रात करीब 11.30 बजे प्रेमनगर के समीप हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा ट्रक भी पलट गया।

]]>
विशाखापट्टनम में फार्मा कंपनी में गैस रिसाव से दो की मौत, चार गंभीर http://www.shauryatimes.com/news/80107 Tue, 30 Jun 2020 12:18:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=80107 विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) : नगर में परवाड़ा में स्थित साईं नार फार्मेसी में एक और गैस रिसाव की घटना होने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसे में अन्य कई कर्मचारियों को गंभीर रूप से बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि साइनर लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड (परवाडा फार्मा सिटी) में आधी रात को कार्य चल रहा था तभी अचानक पाइप लाइन में से रिसाव होने के संकेत मिले। इस गैस रिसाव से शिफ्ट इंचार्ज रवि नरेंद्र (33) और केमिस्ट गौरीशंकर (26) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थे। गैस रिसाव की चपेट में आने से फार्मा कंपनी के कर्मचारी चंद्रशेखर, आनंदबाबू, जानकीराव, सूर्यनारायण गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने ही जिला कलेक्टर विनय चंद और पुलिस आयुक्त आरके मीणा ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों के बारे मालिकानों से पूछताछ की। हादसे के बाद मीडियाकर्मियों को कंपनी में जाने की अनुमति नहीं दी गयी। कंपनी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कंपनी के निकट धरना दिया और पीड़ितों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। लोगों ने कंपनी के मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

]]>