Two dealers of Honey Trap Gang arrested – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 06 Feb 2020 05:56:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हनी ट्रैप गैंग के दो सौदागर गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/77257 Thu, 06 Feb 2020 05:56:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77257 नोएडा : सेक्टर 39 पुलिस ने हनी ट्रैप के जाल में लोगों को फंसाकर उनसे पैसे वसूलने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में युवती भी शामिल है। पुलिस को इनके तीन साथियों की तलाश है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि बुधवार को मनीष कुमार निवासी सलारपुर ने सेक्टर 39 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पिता मनोज कुमार मंडल से धीरेन्द्र कुमार, शिवानी गौतम, निशा, खुशी और गिरीशचन्द पांच लाख रुपये मांग रहे हैं और न देने पर दुष्कर्म के झूठे केस मे फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। यह लोग उसके पिता को बंधक बनाए हैं।

छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की फिरोती भी ले चुके हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि जांच में यह मामला हनी ट्रैप का निकला। इसके बाद बुधवार देररात सेक्टर 37 चौराहे से आरोपित कन्नौज निवासी धीरेन्द्र कुमार और कानपुर निवासी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास वसूले गए एक लाख रुपये बरामद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना गिरीश चंद्र खुद को सेना का रिटायर्ड अधिकारी बताता है। आरोपित धीरेन्द्र पहले जासूसी कंपनी चलाता था।

]]>