Two hardcore militants arrested related to Charaidev blast – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 30 Jan 2020 18:23:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चराईदेव विस्फोट से जुड़े दो कट्टर उग्रवादी गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/76495 Thu, 30 Jan 2020 18:23:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76495 चराईदेव (असम) : 26 जनवरी को राज्य के चराईदेव जिले के टियोक घाट इलाके में विस्फोट करने वाले यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) के स्वाधीन गुटके दो कट्टर उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। चराईदेव के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्र के अनुसार सेना और असम पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान नगालैंड में छिपे इन दोनों ही उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक 5.56 एमएम एचके 33 तथा 33 राउंड जिंदा कारतूस के साथ ही दो मैगजीन भी जप्त किए गये। गिरफ्तार करने के बाद उनसे सघन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में से एक की पहचान मानस ज्योति पद्मावत उर्फ वास्तव ज्योति असम (26) के रूप में की गई है। जो 2009 में उल्फा में शामिल हुआ था। जबकि, दूसरे की पहचान 2017 में उल्फा में शामिल हुए चाउलाखी लॉन्गनो उर्फ रुबूल असम (30) के रूप में की गई है। गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों से सघन पूछताछ की जा रही है। विस्फोट से जुड़े अन्य लोगों कि तलाश में जगह-जगह अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत को निर्देश दिया था कि शीघ्र ही विस्फोट से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आखिरकार इससे जुड़े दो उल्फा उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

]]>