two IM terrorist arrest – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 13 Jan 2019 18:25:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Delhi Police की बड़ी कामयाबी : गणतंत्र दिवस से पहले इंडियन मुजाहिद्दीन के दो आतंकी गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/27604 Sun, 13 Jan 2019 18:24:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27604 नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने एक संयुक्त ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर कश्मीर के शोपियां इलाके से आईएम (इंडियन मुजाहिद्दीन) के दो आतंकियों को दबोचा है। पकड़े गए आतंकियों में एक नाबालिग है। आरोपित की पहचान नाउपुरा बाड़ा, शोपियां(जम्मू कश्मीर) के निवासी किफायतुल्लाह बुखारी के रूप में हुई है। पुलिस में पकड़े गए दोनों आतंकी आईएम के एरिया कमांडर नवीद बाबू के बेहद करीबी हैं। दोनों दिल्ली-एनसीआर में हथियार लेने आए थे। यहां से सूचना मिलते ही स्पेशल सेल की टीम कश्मीर रवाना हुई और संयुक्त ऑपरेशन में दोनों को दबोच लिया गया। आरोपितों के पास से एक पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद हुए हैं। फिलहाल दोनों ही आरोपित जे एंड के पुलिस की गिरफ्त में हैं, दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्पेशल सेल आईएसआईएस और आईएम आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आतंकी अपने संगठन को मजबूत करने और अपने टारगेट को ठिकाने लगाने के लिए छोटे हथियार दिल्ली-एनसीआर व पश्चिम उत्तर-प्रदेश से कश्मीर ले जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्पेशल सेल ने छह सितंबर,2018 को दिल्ली के लालकिला से आईएसआईएस जेके के दो आतंकी परवेज राशिद लोन व जमशीद जहूर पॉल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 24 नवंबर,2018 को सेल ने जे एंड के पुलिस के साथ मिलकर श्रीनगर से तीन आतंकियों ताहिर अली खान, हारिस मुशताक खान और आसिफ सुहैल नदफ को दबोचा था। इन लोगों ने पुलिस टीम पर ग्रेनेड से हमले का प्रयास किया था। लगातार चल रही जांच के दौरान पुलिस को आईएम की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी।

]]>