two pilot death – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 22 Nov 2019 07:10:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 American Airforce के दो टी-38 ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/65849 Fri, 22 Nov 2019 07:09:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65849 लॉस एंजेल्स : अमेरिकी एयरफोर्स के दो टी-38 ट्रेनिंग विमान शुक्रवार सुबह ओकलाहोमा एयर बेस में ट्रेनिंग के दौरान आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई। ये दोनों विमान वैन्स एयरफोर्स बेस पर ट्रेनिंग में व्यस्त थे। एयरफोर्स के एक बयान में बताया गया है कि इस हादसे में दो पायलटों की मौत हुई है। इन दोनों विमानों में चार पायलट सवार थे। अभी दो पायलटों के बारे में पता नहीं चल सका है। सुरक्षा टीम मामले की जांच में लगी है। इन ट्रेनिंग टी-38 विमान में एक ट्रेनर और एक शिक्षार्थी की व्यवस्था बताई जाती है।

]]>