UK में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 19 Sep 2020 09:17:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 UK में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका http://www.shauryatimes.com/news/84492 Sat, 19 Sep 2020 09:17:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=84492 उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। कुमाऊं के तीन और गढ़वाल के दो जिलों में बादलों ने डेरा डाल लिया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिनभर धूप खिली रही। हालांकि, कुछ जिलों में शाम को बादलों ने डेरा डाल दिया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून और चमोली में आज से अगले तीन दिन भारी बारिश के कुछ दौर हो सकते हैं। इसके अलावा टिहरी और ऊधमसिंह नगर में भी हल्की बौछारें पडऩे की संभावना है। इससे मैदानी जिलों में उमस से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार मानसून अंतिम चरण में पहुंच गया है। अगले सप्ताह तक यह विदा हो सकता है। इधर, प्रदेश में ज्यादातर संपर्क मार्गों पर आवाजाही सुचारू है। कुछ मार्ग मलबा आने से बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। देहरादून-मसूरी मार्ग पर भी कोल्हूखेत के पास मलबा आने से करीब एक घंटा यातायात ठप रहा।

  • प्रमुख शहरों का तापमान
  • शहर, अधिकतम, न्यूनतम
  • देहरादून, 33.6, 24.2
  • मसूरी, 24.5, 15.5
  • टिहरी, 25.4, 18.0
  • उत्तरकाशी, 26.6, 18.3
  • हरिद्वार, 36.0, 25.9
  • जोशीमठ, 25.3, 15.8
  • पिथौरागढ़, 29.2, 17.8
  • अल्मोड़ा, 31.8, 18.7
  • मुक्तेश्वर, 23.7, 14.3
  • नैनीताल, 23.5, 18.0
  • चंपावत, 26.4, 16.5
  • ऊधमसिंह नगर, 34.1, 25.5
]]>