under 12 : Talent tenis series – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 27 Jul 2019 16:41:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अंडर-12 टैलेंट सीरीज टेनिस : सानिध्य और वैष्णवी बने अंडर-12 टेनिस चैंपियन http://www.shauryatimes.com/news/50286 Sat, 27 Jul 2019 16:41:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50286 लखनऊ। यूपी के सानिध्य धर द्विवेदी और वैष्णवी लोधी ने अंडर-12 टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालक व बालिका वर्ग के खिताब जीत लिए। खुन-खुन जी गल्र्स डिग्री काॅलेज, चौक के टेनिस कोर्ट पर बालक वर्ग के फाइनल में सानिध्य धर द्विवेदी (यूपी) ने रूहान सोनी को 4-6, 6-0, 6-3 से हराया। बालिका वर्ग के फाइनल में यूपी की वैष्णवी लोधी ने यूपी की ही नंदिनी अग्रवाल को 6-4, 6-2 से हराया।

]]>