under 17 football team win – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 29 Jun 2019 18:18:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने हांगकांग को 4-1 से हराया http://www.shauryatimes.com/news/47162 Sat, 29 Jun 2019 18:18:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47162 नई दिल्ली : भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने चौथे और आखिरी मैच में शनिवार को हांगकांग की अंडर-18 टीम को 4-1 से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने हांगकांग दौरे का समापन अजेय रहकर किया। भारतीय टीम ने इस दौरे पर अपने चारो मैचों में जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इस दौरे पर चार मैचों में 18 गोल किये और मात्र तीन गोल खाये। यह दौरा भारतीय टीम के अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों के लिए आयोजित कराया गया था।

भारतीय टीम ने इस मैच के पहले हॉफ में ही दो गोलों की बढ़त बना ली थी। मैच के 24वें मिनट में अविका ने पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत के लिए पहला गोल किया था। इसके बाद मैच के 32वें मिनट में लिंडा ने भारत के लिए दूसरा गोल किया। मैच के दूसरे हॉफ में 65वें मिनट में अंजू ने भारत के लिए तीसरा गोल किया। इसके बाद 77वें मिनट में किरण ने भारत के लिए चौथा गोल किया। हांगकांग के लिए एकमात्र गोल चान ने मैच के 60वें मिनट में किया।

]]>