UNGA में भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 08 Oct 2020 06:18:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 UNGA में भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला, विश्व शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद को बताया बड़ा खतरा http://www.shauryatimes.com/news/86406 Thu, 08 Oct 2020 06:18:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86406 संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में भारत ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव / कानूनी सलाहकार येदला उमाशंकर ने कहा कि भारत सीमा पर होने वाले आतंकवाद से पीड़ित रहा है और यह अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित अपराध और आतंकवाद के सबसे बुरे रूप का अनुभव किया है। संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) जैसी एजेंसियों के साथ समन्वय करने की जरूरत है।

‘अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद को दूर करने के उपाय’ पर संबोधित करते हुए येदला उमाशंकर ने कहा कि हमारा देश आतंकवाद के हर स्वरूप की कड़ी निंदा करता है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में न केवल आतंकवादियों को खत्म करने और आतंकवादी संगठनों / नेटवर्क को तबाह करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, बल्कि आतंकवाद को प्रोत्साहित करने, समर्थन और फंडिंग करने वालों की जवाबदेही तय करनी होगी। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों के बीच संपर्क को उजागर और नष्ट किया जाना चाहिए।

]]>