up 2nd winner of national junior wushu – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 09 Dec 2018 07:29:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राष्ट्रीय जूनियर वुशू : 10 पदक जीतकर UP बना उपविजेता http://www.shauryatimes.com/news/22012 Sun, 09 Dec 2018 07:26:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22012 लखनऊ। यूपी वुशू टीम ने नामाक्कल (तमिलनाडू) में सम्पन्न 17वीं राष्ट्रीय जूनियर वुशू प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, दो रजत एवं 6 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीतते हुए उपविजेता बनकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की 25 सदस्यीय टीम ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में नितिन चौधरी ने शान-शू (बालक) 60 किग्रा. और ऋषभ ने शान-शू (बालक) 80 किग्रा. भारवर्ग में स्वर्ण जीते। वही सागरराना ने शान-शू (बालक) 70 किग्रा. और छवि ने शान-शू (बालिका) 45 किग्रा. भार वर्ग में रजत पदक जीते।

कांस्य पदक विजेताओ में लविश शर्मा शान-शू (बालक) 48 किग्रा. भारवर्ग, शिवानी शान-शू (बालिका) 60 किग्रा., सुष्मिता त्रिपाठी ताउलू (बालिका) ताइचीक्वान, अजीमुद्दीन ताउलू (बालक) गुन-शू, सृष्टि गोयल ताउलू (बालिका) ड्वेल इवेन्ट और रश्मिगुप्ता ताउलू (बालिका) ड्वेल इवेन्ट शामिल रहे। टीम की सफलता पर उत्तर प्रदेश वुशू संघ के अध्यक्ष सुहैल अहमद व महासचिव मनीष कक्कड़ ने टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। मनीष कक्कड़ ने टीम के दोनों प्रशिक्षक विजेन्द्र सिंह व रामदास रावत को टीम के इस सफलता पर सराहना करते हुए कहा कि दोनों प्रशिक्षकों ने टीम पर जो अथक परिश्रम किया उससे यह परिणाम सामने आया है।

]]>