up ats inquiry by terrorist – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 25 Feb 2019 18:48:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आतंकियों के मोबाइल डिटेल की डॉटा खंगाल रही एटीएस http://www.shauryatimes.com/news/33482 Mon, 25 Feb 2019 18:48:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33482 करीबियों के बारे में मिली अहम जानकारी, देवबंद से पकड़े गए थे दोनों आतंकी

लखनऊ : जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहनवाज और आकिब के मोबाइल फोन कॉल डिटेल के डॉटा निकलवा कर उसका एटीएस ने परीक्षण शुरू कर दिया है। वहीं आतंकियों से पूछताछ के लिए जम्मू कश्मीर की भी पुलिस वरिष्ठ अफसरों के साथ एटीएस मुख्यालय पहुंची है। फिलहाल एटीएस की टीम ने देवबंद में उनके करीबियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों आतंकियों को मदद पहुंचाने के आरोप में कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

सहारनपुर के देवबंद से पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी शाहनवाज और आकिब के डॉटा को एटीएस ने रिकवर किया है। जिसके परीक्षण के दौरान इन संदिग्ध आतंकियों के कुछ सम्पर्कियों के बारे में जानकारी हासिल की है। एटीएस के आईजी असीम अरूण ने बताया कि संदिग्धों के फोन कॉल डॉटा का परीक्षण कर जानकारी जुटाई जा रही है। जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस से साझा कर पुख्ता किया जा रहा है। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस की एक टीम सोमवार को राजधानी पहुंची है जो जम्मू कश्मीर में उसके मददगारों व करीबियों के बारे में जानकारी करेगी। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी टेरर फंडिंग के लिए दिल्ली व जम्मू कश्मीर के कुछ लोगों के सम्पर्क में थे।

वहीं दोनों आतंकियों के मोबाइल फोन से मिले वीडियो में दिख रहे लोगों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। इसके अलावा जिस एप्प के जरिए अपने आकाओं के सर्म्पक में रहा है। उसके डॉटा को रिकवर करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मदद ली जा रही है। फिलहाल अभी तक डॉटा को रिकवर नहीं किया जा सका है। उल्लेखनीय है कि एटीएस की टीम ने दोनों आतंकियों को 23 फरवरी से दस दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर ले रखा है। रविवार को इसी क्रम में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने भी दोनों आतंकियों से कुछ तथ्यों, उनकी साजिश व इरादों के बारे में जानकारी की थी। जिसके आधार पर सोमवार को भी एटीएस के अफसर दोनों संदिग्धों से पूछताछ करते रहे।

]]>