up bajut yogi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 07 Feb 2019 09:52:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ‘सबका-साथ सबका विकास’ चरितार्थ करने वाला बजट : योगी http://www.shauryatimes.com/news/31092 Thu, 07 Feb 2019 09:52:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31092 लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में पेश बजट को ‘सबका साथ-सबका विकास’ के सिद्धांत पर आधारित बताते हुए कहा कि यह राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा है। बजट पेश होने के बाद योगी ने कहा कि बजट सबका-साथ सबका विकास की बात चरितार्थ करने वाला है। प्रदेश के प्रत्येक तबके के लोगों को ध्यान में रख कर इसे तैयार किया गया है। राज्य को विकास की दिशा में आगे ले जाने के लिए प्रदेश के हर जिले में बिजली वितरण की व्यवस्था की गई है। अब तक 94 लाख से अधिक परिवार को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन सुलभ करवाया गया है। विकास में सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई और कहा कि इसलिए सड़कों के निर्माण और अन्य कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग के बजट में 12.62 की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए लंबित परियोजनाओं को ध्यान में रख कर सिंचाई विभाग के बजट में 11.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। आजादी के बाद पुलिस के आधुनिकीकरण पर ध्यान नहीं दिया गया, उनकी सरकार ने इस पर खासा जोर दिया है।

]]>