UP Olympic Association congratulates KD Singh Babu Stadium for sanitation – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 31 May 2020 10:13:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सेनिटाइजेशन के लिए दी बधाई http://www.shauryatimes.com/news/78865 Sun, 31 May 2020 10:13:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78865 लखनऊ : कोरोना वायरस की लोकथाम के लिए देश में लागू लाकडाउन के चलते काफी लंबे समय से बंद पड़े खेल विभाग के विभिन्न स्टेडियम सोशल डिस्टेसिंग के साथ खोल दिए गए थे। यहां खिलाड़ी कुछ विशेष शर्तो के साथ अभ्यास कर रहे थे। इसी क्रम में आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम के आवासीय एरिया का सेनिटाइजेशन कराया गया। इसके लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव व उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए यह जरूरी है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि सोशल डिस्टेंस के साथ अपना अभ्यास जारी रखे।

इस बारे में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि स्टेडियम का सेनिटाइजेशन फायर ब्रिगेड व नगर निगम की टीम के सहयोग से लगातार हो रहा है। आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बालक व बालिका हास्टल व कर्मचारी आवासीय एरिया के क्षेत्र का भी सेनिटाइजेशन किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले केडी सिंह बाबू स्टेडियम, चौक स्टेडियम व अन्य स्टेडियमों में प्ले ग्राउंड व अन्य एरिया का भी सेनिटाइजेशन हुआ था।

]]>