UP police can go to any extent to protect the guilty: Nutan Thakur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 02 Jan 2021 07:24:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रसूखदारों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है यूपी पुलिस : नूतन ठाकुर http://www.shauryatimes.com/news/96948 Sat, 02 Jan 2021 07:24:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96948 कहा, बगैर हेलमेट स्कूटी से जा रहे मंत्री के बचाव में वाराणसी पुलिस ने की गलतबयानी

लखनऊ : एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने वाराणसी पुलिस पर गलतबयानी करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रसूखदारों को बचाने के लिए यूपी पुलिस किसी भी हद तक जा सकती है। डॉ नूतन ठाकुर ने 7 दिसंबर 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा घसियारी टोला त्रिदेव मंदिर, वाराणसी के पास बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाये जाने के संबंध में उनकी शिकायत पर वाराणसी पुलिस द्वारा गलतबयानी का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में नूतन ने कहा था कि उन्हें प्राप्त वीडियो के अनुसार डॉ नीलकंठ तिवारी व उनके साथी एक सरकारी कार्यक्रम में बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते पहुंचे, जो नियमविरुद्ध है। इस पर एसपी सिटी वाराणसी ने अपनी आख्या में कहा कि मंत्री का चेहरा तथा स्कूटी का नंबर स्पष्ट नहीं होने के कारण एमवी एक्ट में चालान किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।

नूतन ने कहा कि विडियो में मंत्री का चेहरा पूरी तरह स्पष्ट है और सूचना अधिकारी ने भी सरकारी विज्ञप्ति में मंत्री द्वारा स्वयं स्कूटी चला कर आने की बात लिखी थी। इसी प्रकार विडियो में हौंडा ग्रेजिया स्कूटी नंबर यूपी 65डीई 7501 साफ़ दिख रहा है जो भारत सरकार के वेबसाइट के अनुसार आरटीओ वाराणसी कार्यालय में वीरेंदर प्रताप सिंह के नाम दर्ज है। नूतन ने कहा कि इससे साफ़ हो जाता है कि यूपी पुलिस रसूखदारों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने इन तथ्यों को दुबारा डीजीपी एचसी अवस्थी को भेजते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

]]>