UP police has made special arrangements to bring peace to Jumme: DGP – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 27 Dec 2019 07:47:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जुमे पर शांति व्यवस्था के लिए यूपी पुलिस ने किये विशेष इंतजाम : डीजीपी http://www.shauryatimes.com/news/71361 Fri, 27 Dec 2019 07:45:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71361 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यूपी पुलिस ने एक पहचान बनायी है।प्रदेश में पिछले दिनों हुई हिंसा के मद्देनजर यूपी पुलिस ने शुक्रवार को आज पूरी तरह से शांति बनाने के लिए विशेष इंतजाम किये थे जिससे सुबह से दोपहर तक पूर्णत: शांति है। ओपी सिंह ने कहा कि लखनऊ सहित 21 जिलों में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को देखते हुए इंटरनेट की सेवा को बंद कराया गया है। जुम्मे की नमाज सम्पन्न होने के बाद इंटरनेट सेवा को बहाल करा दिया जायेगा। तभी तक के लिए सेवा बंद रहेगी। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की नजर है, वहां सक्रिय प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वालों की पहचान करने के लिए एक विशेष दस्ता बनाया है जो लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहा है, जो लोग हिंसा कर रहे थे। यूपी पुलिस ने विभिन्न संगठनों के सक्रिय कार्यकर्ताओं को हिंसा करने में गिरफ्तार किया है। पीएफआई संगठन पर विशेष नजर है। उन्होंने कहा कि जिलों में हुए प्रदर्शन व हिंसा की एसआईटी जांच के लिए पत्र लिखा गया है। एएसपी रैंक का अधिकारी जांच करें, इसके लिए लिखा गया है। जांच होने पर ही बहुत सारी चीजें सामने आयेगी।

]]>