up ranji trophy – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 25 Dec 2018 05:10:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Ranji Trophy : अंकित के तूफान में उड़ा त्रिपुरा, यूपी पारी और 384 रन से विजयी http://www.shauryatimes.com/news/24216 Tue, 25 Dec 2018 05:10:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24216 त्रिपुरा की पहली पारी 108 रन और दूसरी पारी मात्र 60 रन पर सिमटी

लखनऊ : अंकित राजपूत के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां त्रिपुरा को फॉलोआन के बाद महज 60 रन पर समेट कर पारी और 384 रन से जीत दर्ज की। इस जीत से उत्तर प्रदेश को बोनस अंक सहित सात अंक मिले और उसने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। उत्तर प्रदेश ने पहली पारी सात विकेट पर 552 रन बनाने के बाद घोषित की थी। इसके जवाब में त्रिपुरा की टीम ने सोमवार को पहली पारी में चार विकेट पर 33 से आगे खेलना शुरू किया।

कप्तान स्मित पटेल की 47 रन की पारी के बावजूद टीम 108 रन पर आल आउट हो गई। जीशान अंसारी ने 33 रन देकर तीन जबकि राजपूत और सौरव कुमार ने दो-दो विकेट लिए। पहली पारी में 444 रन की बढ़त लेने के बाद उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को फॉलोआन कराया। दूसरी पारी में त्रिपुरा की स्थिति और खराब रही और राजपूत (25 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 25 ओवर में 60 रन पर सिमट गई। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राणा दत्त (22) ही दोहरे अंक में पहुंच सके। उत्तर प्रदेश के लिए इम्तियाज अहमद ने भी 12 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। उत्तर प्रदेश के लिए दोहरा शतक लगाने वाले प्रियम गर्ग (206) मैन ऑफ द मैच रहे।

अंकित राजपूत ने 25 रन झटके छह विकेट, यूपी नॉकआउट की रेस में बरकरार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान त्रिपुरा की टीम कल के स्कोर 33/4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया लेकिन त्रिपुरा ने तीसरे दिन संभल कर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। एक समय लग रहा था एम सेन (47) और पटेल (20) की जोड़ी खतरनाक हो सकती है तभी जीशान अंसारी ने इस जोड़ी को तोड़ दिया 95 रन के स्कोर पटेल के रूप में छठा झटका दिया। इसके बाद जीशान अंसारी ने दो और झटके देकर त्रिपुरा की पहली पारी को 108 रन पर समेट दिया।

]]>