UP Roadways gift on Makar Sankranti – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 13 Jan 2020 08:06:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मकर संक्राति पर यूपी रोडवेज का तोहफा, लखनऊ से प्रयागराज के बीच चलेंगी 150 अतिरिक्त बसें http://www.shauryatimes.com/news/73867 Mon, 13 Jan 2020 08:06:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73867 लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) लखनऊ से प्रयागराज के बीच मकर संक्राति पर्व पर 150 अतिरिक्त बसें चलाएगा। ये बसें राजधानी के चारबाग, आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से प्रयागराज के बीच सोमवार मध्य रात्रि से संचालित होंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने सोमवार को बताया कि माघ मेले में विशेष स्नान के लिए रोडवेज की 150 अतिरिक्त बसें 13 जनवरी की मध्य रात्रि से चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बसें लखनऊ क्षेत्र के सभी बस डिपो से मंगा ली गई हैं। ये बसें राजधानी के चारबाग, आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से 13 जनवरी की मध्य रात्रि से 16 जनवरी तक संचालित होंगी। अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए सभी एआरएम की ड्यूटी लगा दी गई है।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि आलमबाग बस टर्मिनल से प्रयागराज के बीच 45 एसी बसें चल रही हैं। इन बसों में अभी सीटें खाली हैं। इसलिए मकर संक्राति पर्व पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु सीटों की बुकिंग एडवांस में करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के लिए आलमबाग बस टर्मिनल से वोल्वो, स्कैनिया, सस्ते किराये की जनरथ, महिलाओं के लिए पिंक और स्लीपर बसें संचालित की जा रही है। इन बसों में भी सीटें बुक कराई जा सकती हैं।

]]>