up roadways – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 08 Dec 2019 18:07:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिल्ली से आ रहे दो युवकों को जहरखुरानों ने बनाया  शिकार, 50 हजार नकदी व मोबाइल लूटा http://www.shauryatimes.com/news/68526 Sun, 08 Dec 2019 18:07:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68526
कासगंज : दिल्ली से अपने घर आ रहे रोडवेज बस यात्री को जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया और उसके पास मौजूद पचास हजार की नगदी, मोबाइल, कपड़े लूट लिए। इसी तरह कासगंज ब्लॉक के निकट युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर उससे 23 सौ रुपए मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लिया। दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यहां इनकी पहचान इनके पास मिले दस्तावेजों से हुई है। जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नकारा निवासी गुड्डू पुत्र रामदास दिल्ली में आइसक्रीम बेचकर अपना गुजारा करता है। वह शनिवार देर रात दिल्ली से गांव आने के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ। उसके पास 50 हजार रुपए की नगदी, मोबाइल व कपड़े थे।
रास्ते में उसे जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया। उसका सामान लूट लिया। अचेत अवस्था में रोडवेज कर्मियों ने युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। यहां उसके पास मिली डायरी से युवक की शिनाख्त की गई है। परिजनों को भी पुलिस ने जानकारी दे दी है। परिजन जिला चिकित्सालय में पहुंच गए हैं।  इसी क्रम में कासगंज विकास खंड कार्यालय के सामने सोरों गेट पर रविवार की सुबह अज्ञात युवक अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय में पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया है। इसकी  पहचान जनपद हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र का निवासी सुमेर सिंह के पुत्र मुकेश के रूप में हुई है। वह सोरों के मार्गशीर्ष मेले को देखने आया था। इसी दौरान उसे जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया और उसके पास मौजूद ढाई हजार रुपए की रकम मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लिया। दोनों युवकों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। उनके परिवारीजन अस्पताल पहुंच गए हैं।
]]>
निजीकरण के खिलाफ यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन का अभियान http://www.shauryatimes.com/news/54381 Sun, 01 Sep 2019 13:10:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=54381 पोस्टकार्ड पर लिखकर बस यात्रियों से सीएम को भेजेंगे अपनी मांगें

लखनऊ : यूपी रोडवेज के निजीकरण के खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा घोषित आंदोलन के क्रम में सोमवार 2 सितम्बर को चारबाग बस स्टेशन पर परिवहन निगम के कर्मचारी बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के माध्यम से संगठन की मात्र दो मांगें पोस्टकार्ड पर लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजेंगे। यह मांगें हैं— परिवहन निगम का निजीकरण बंद हो तथा निगम में वर्षो से कार्य कर रहे संविदा तथा संविदा कर्मचारी को नियमित किया जाये।

यूपी रोडवेड इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 12 बजे किया जाएगा। 5 सितम्बर को उपरोक्त मांगों के संबंध में बाइक रैली निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। यह रैली चारबाग बस स्टेशन से सुबह 9:00 बजे से चलकर लाटूश रोड, कैसरबाग बस स्टेशन होते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचेगी।

]]>
यूपी रोडवेज के 20 लापरवाह बस चालकों पर जल्द होगी कार्रवाई http://www.shauryatimes.com/news/41233 Mon, 29 Apr 2019 14:10:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41233 सड़क हादसे कम करने के लिए विभाग ने कसी कमर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) बस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक वर्ष में पांच या पांच से अधिक बस हादसे करने वाले 20 लापरवाह चालकों पर जल्द ही कार्रवाई करेगा। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) आशीष चटर्जी ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच पांच या पांच से अधिक बस हादसे करने वाले 20 लापरवाह ड्राइवरों को चिन्हित किया गया है। ये ड्राइवर विभिन्न क्षेत्रों में तैनात हैं। इनके खिलाफ लापरवाही से बस चलाने के आरोप में क्षेत्रीय प्रबंधकों को कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही लापरवाह चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक के बीच तीन या तीन से अधिक बस दुर्घटना करने वाले चालकों की सूची भी सूबे के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से मांगी गई है। इस सूची में बस दुर्घटना से जुड़े तीन बिंदुओं पर क्षेत्रीय प्रबंधकों को एक सप्ताह में सूचना देनी है। ताकि चालकों की लापरवाही से हो रही बस दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

प्रधान प्रबंधक ने बताया कि बस दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन निगम प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है। पहले चरण में पांच या उससे अधिक बस हादसों से जुड़े 20 चालकों पर कार्रवाई होगी। वहीं दूसरे चरण में चालकों को प्रशिक्षण देकर बस हादसे रोकने के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में तीन या उससे अधिक बस दुर्घटना करने वाले चालकों का ब्यौरा सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से मांगा गया है। इस सूची में साधारण व एसी बसों से जुड़े चालकों के भी नाम होंगे। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को बस दुर्घटना करने वाले चालकों का ब्यौरा अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक के बीच का देना होगा।

]]>
UP राजकीय रोडवेज के समर्थन में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र http://www.shauryatimes.com/news/27860 Tue, 15 Jan 2019 18:15:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27860 लखनऊ : उ.प्र. परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज करने के समर्थन में राज्यपाल रामनाईक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। विदित हो कि उ.प्र. परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज कराने की मांग को लेकर यू.पी.रोडवेज इम्पलाइज यूनियन ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। इस मांग पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए राज्यपाल ने एक सप्ताह में ही मुख्यमंत्री को समुचित कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया है। राज्यपाल के फैसले परिवहन निगम कर्मियों में खुशी की लहर है।

यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में मांग किया गया था कि परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज किया जाये इससे कार्यरत लगभग पैंतीस हजार कर्मचारियों की मेहनत सफल होगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि परिवहन निगम सरकार की नीतियों के अनुरूप जनता को सस्ता व सुलभ सेवा उपलब्ध करा रहा है जबकि उनके पास 9.65 प्रतिशत मार्ग ही राष्ट्रीयकृत हैं। यदि उन्हें सभी राष्ट्रीकृत मार्ग उपलब्ध करा दिया जाये तो जनता को सस्ता सफर कराया जा सकता है सुदूर गांव की जनता जिला मुख्यालय से जुड़ेगी साथ ही सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी। राजकीय रोडवेज की मांग पूरी होने से भविष्य में विभाग में एक लाख कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा व 25 हजार बसों का बेड़ा हो जायेगा।

]]>