up rowing trial on 18th november – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 16 Nov 2018 13:11:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी रोइंग टीम के चयन के लिए ट्रायल 18 नवम्बर को प्रयागराज में http://www.shauryatimes.com/news/18510 Fri, 16 Nov 2018 13:11:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18510
लखनऊ। आगामी में 37 वी राष्ट्रीय रोइ्रंग प्रतियोगिता (नौकायन) में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश टीम के चयन के लिए ट्रायल 18 नवम्बर को पुलिस बोट क्लब, प्रयागराज में प्रातः 10ः00 बजे से होंगे। आयोजित किया जायेगा। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा के अनुसार चयनित खिलाड़ियों का गहन प्रशिक्षण शिविर एक से 15 दिसम्बर तक प्रयागराज में खेल-कूुद निदेशालय के तत्वावधान में लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया (आरएफआई) के तत्वाधान में पूणे (महाराष्ट्र) में 37 वी राष्ट्रीय रोइ्रंग प्रतियोगिता (नौकायन) 17 से 23 दिसम्बर तक सर्विसेज स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें महिला व पुरूष के सिंगल स्कल, डबलस्कल पेयर्स व काक्सफोर 500 व 2000 मीटर के इवेन्ट्स होंगे। इस प्रतियोगिता में पहली बार मिक्स डबलिग स्कल 500 मीटर का आयोजन हो रहा है। इच्छुक खिलाड़ी सचिव उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन सुधीर शर्मा के फोन न.9839279037 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

 

]]>