up senior men’s handball team – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 18 Feb 2019 17:32:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 47वीें राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए टीम यूपी घोषित http://www.shauryatimes.com/news/32789 Mon, 18 Feb 2019 17:32:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32789 आर्मी के कृष्णा बनाए गए टीम के कप्तान

लखनऊ। आर्मी के कृष्णा को आगामी 23 से 28 फरवरी तक तिरूवन्नमलाई (तमिलनाडु) में होने वाली 47वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम का शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गत छह फरवरी से लगा था। कैंप की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा आज उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय और श्री जितेंद्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, लखनऊ) ने की। आज के समारोह के मुख्य अतिथि श्री ओपी श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) और श्री नवीन दास (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट व किट प्रदान कर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की। चयनित टीम 21 फरवरी को तिरूवन्नमलाई के लिए रवाना होगी। महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान आर्मी के कृष्णा और उपकप्तान मिर्जापुर के राजू ठाकुर को बनाया गया है।

चयनित टीम इस प्रकार हैंः-

कृष्णा-कप्तान (आर्मी), राजू ठाकुर-उपकप्तान (मिर्जापुर), आकाश गुप्ता, रंजन (मऊ), आनंद पाण्डेय, शिवा, संचित, हसीन खान, सौरभ (आर्मी), अंकित श्रीवास्तव, राहुल दुबे, आदित्य नाथ यादव, अक्षय चौधरी, मोहित कुमार, अब्दुल करीम (लखनऊ), राजकिशोर यादव (कानपुर), कोचः प्रभाकर पाण्डेय, मैनेजरः अमित।

]]>