UP: Weather will change – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 04 Mar 2020 05:45:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 UP : बदलेगा मौसम, 6 मार्च तक भारी बारिश का अलर्ट! http://www.shauryatimes.com/news/78344 Wed, 04 Mar 2020 05:45:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78344 मौसम विभाग का पूर्वानुमान, तेज हवा के साथ बढ़ेगी ठंड

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। शनिवार रात लखनऊ, कानपुर, उन्नाव समेत यूपी के कई जिलों में ठंडी हवा के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आ गयी। शामली और बुलंदशहर में तो बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिससे गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग ने 6 मार्च तक मौसम में ऐसे ही उतार-चढ़ाव लगा रहने की चेतावनी जारी की है। तेज ठंडी हवा, बदली और गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

राजधानी के अमौसी स्‍थ‍ित आंचल‍िक मौसम व‍िज्ञान केंद्र के न‍िदेशक जेपी गुप्‍ता के मुताबिक छह मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अलर्ट है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग जगहों पर हल्की से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि यह बारिश पश्चिम विक्षोभ के चलते हो रही है। पांच और छह तक पश्चिम विक्षोभ का असर रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी। उसक बाद कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और 13 और 14 मार्च को यह पश्चिम विक्षोभ फिर सक्रिय होगा। मौसम निदेशक ने बताया कि बारिश और तेज हवा के चलते तापमान चढ़ेगा नहीं, जिससे मौसम में कुछ ठंडक रह सकती है।

]]>