urges activists to help in corona crisis – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 26 Apr 2021 21:00:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मायावती ने की मोदी-योगी की तारीफ, कार्यकर्ताओं से कोरोना संकट में सहायता करने की अपील http://www.shauryatimes.com/news/109865 Mon, 26 Apr 2021 21:00:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=109865 लखनऊ। देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन को लेकर बुरा हाल है। महामारी से निपटने के लिए मोदी व योगी सरकार द्वारा उठाये गए कदमों की तारीफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने की है। मायावती ने सोमवार को ट्विटर के जरिए कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा ऑक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं, यह अच्छी बात है। मायावती ने मांग की है कि मरीजों के इलाज के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदम जमीनी स्तर पर समय से लागू होने चाहिये। वहीं, मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से कोरोना संकट में सहायता करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बसपा के लोग अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ्य के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते मदद जरूर करें। उन्होंने कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन करने की अपील की है।

 

]]>