uri movi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 28 Jan 2019 11:19:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तीसरे सप्ताह में ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने कमाए 157 करोड़ रुपये http://www.shauryatimes.com/news/29756 Mon, 28 Jan 2019 11:19:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29756 नई दिल्ली : विक्की कौशल अभिनीत फिल्म “उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक” बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म ने तीसरे सप्ताह में कुल 157 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर लिया है। यह आंकड़ा तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया पहले सप्ताह 71.26 करोड़ रुपये का बिजनेस, दूसरे सप्ताह में 62.77 करोड़ रुपयेका और तीसरे सप्ताह के अंत में 23.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म ने कुल मिलाकर अब तक 157.83 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
इस फिल्म के तीसरे हप्ते की कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पांच दिन में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। यह फिल्म 2016 में पाकिस्तान सेना के खिलाफ हुए सर्जिकल स्ट्राइंक पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की के अलावा यामी गौतम, परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं।

]]>